ODI World Cup 2023 IND vs AUS: मैच प्रिव्यू, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI,इन खिलाड़ियों पर नजर

वनडे वर्ल्डकप 2023 (India vs Australia ODI) में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से विश्वकप का आगाज करेगी। दोनों टीमों के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है।

 

India vs Australia ODI. टीम इंडिया वनडे विश्वकप 2023 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच में भारत की जो प्लेइंग इलेवन दिखेगी, सभवतः वही कांबिनेशन पूरे टूर्नामेंट में दिखाई देगा। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हुआ और मैच से ठीक पहले ही यह पता चल पाएगा कि वे खेलेंगे या नहीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सप्ताह भर पहले ही भारत को तीसरे वनडे में हरा दिया था। कंगारू टीम इसी कांबिनेशन के साथ भारत का सामना करेगी।

वनडे वर्ल्डकप 2023- भारत ऑस्ट्रेलिया मैच प्रिव्यू

Latest Videos

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत का प्रदर्शन कैसा होगा, यह हाल के फॉर्म को देखकर समझा जा सकता है। टीम इंडिया ने महीने भर के भीतर एशिया कप जीता है और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया है। भारतीय टीम के पिछले 1 साल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। यही वजह है कि भारत को फेवरेट माना जा रहा है।

वनडे विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम

जब विश्वकप कप की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा अच्छा खेलती है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार विश्वकप जीत चुकी है। इसलिए टीम को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। हाल की ऑस्ट्रेलिया टीम में एक मजबूत ऑलराउंडर की कमी दिख रही है। कैमरन ग्रीन उस जगह को भर सकते हैं लेकिन अभी तक वे स्थायी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास हमेशा एक विश्व स्तरीय ऑलराउंडर रहा है, जिसने 10 ओवर गेंदबाजी की जिम्मेदारी के साथ 6 या 7 नंबर पर ढेरों रन बनाए हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्डकप 2023 पिच रिपोर्ट

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच बेहद सपाट है। यह स्पिनर्स को ज्यादा मदद करती है। पिच पर स्लो गेंदबाजी करने वाले विकेट पाते हैं। गेंद धीमी आती है लेकिन जो बल्लेबाज अपनी नजरें जमा लेगा, वह बड़ा स्कोर बना सकता है। अक्सर इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। टॉस जीतने वाली टीमें बैटिंग करना पसंद करती हैं।

भारत ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों पर नजर

भारत की तरफ से रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह पर फैंस की नजर होगी वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ, एडम जंपा और कैमरन ग्रीम पर नजर होगी। मिचेल मार्श को भी फैंस बेहतर खेलते देखना चाहते हैं।

भारत की प्लेइंगल इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल या ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुसाने, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा।

यह भी पढ़ें

Cricket Betting : कहां जाता है सट्टेबाजी का पैसा, हर मैच पर कितनी रकम, कब-कैसे तय होता है भाव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts