ODI CWC 2023: भारत की जीत से पाकिस्तान को क्यों हो गया फायदा, जानें प्वाइंट टेबल का गणित

Published : Nov 03, 2023, 09:26 AM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 10:12 AM IST
team india

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका पर भारत की जीत का सीधा फायदा पाकिस्तानी टीम को हुआ है। पाकिस्तान को मुफ्त में 2 अंकों का फायदा हो गया क्योंकि श्रीलंका जीतता तो वह पाकिस्तान से आगे बढ़ जाता। 

ODI CWC 2023 IND vs SL. भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। पाक टीम अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो वह टीम भी सेमीफाइनल की दावेदार हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान के भी 10 अंक हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पाक के दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हैं, जो पहले से ही 8-8 अंक के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। यदि दोनों टीमें पाकिस्तान से हार जाती हैं तो पाक का चांस बन जाएगा।

Indian Cricket Team: भारत की जीत से पाकिस्तान में खुशी

ऐसे मौके बहुत ही कम बार मिलते हैं जब भारत की जीत से पाकिस्तान टीम और पाकिस्तानी फैंस को खुशी मिलती हो। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप में मिली जबरदस्त जीत के बाद पाकिस्तान में भी खुशी का माहौल है। इस जीत ने श्रीलंका को पाकिस्तान से पीछे कर दिया है और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं।

ODI CWC 2023: जानें प्वाइंट टेबल का गणित

  • नंबर-1: भारत 7 मैच 7 जीत के साथ 14 अंक
  • नंबर-2: दक्षिण अफ्रीका 7 मैच 6 जीत के साथ 12 अंक
  • नंबर-3: ऑस्ट्रेलिया 6 मैच 4 जीत के साथ 8 अंक
  • नंबर-4: न्यूजीलैंड 7 मैच 4 जीत के साथ 8 अंक
  • नंबर-5: पाकिस्तान 7 मैच 3 जीत के साथ 6 अंक
  • नंबर-6: अफगानिस्तान 6 मैच 3 जीत के साथ 6 अंक
  • नंबर-7: श्रीलंका 7 मैच 2 जीत के साथ 4 अंक
  • नंबर-8: नीदरलैंड्स 6 मैच 2 जीत के साथ 4 अंक
  • नंबर-9: बांग्लादेश 7 मैच 1 जीत के साथ 2 अंक
  • नंबर-10: इंग्लैंड 6 मैच 1 जीत के साथ 2 अंक

 

 

ODI World Cup 2023: भारत की लगातार 7वीं जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम लगातार 7वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया फिर अफगानिस्तान को पीटा। इसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने बुरी तरह से हराया और इंग्लैंड को सबसे करारी हार दी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भारत ने विश्वकप की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें

IND vs SL: शमी आए और छाए...सिराज-बुमराह का कहर, ताश के पत्तों जैसी ढही श्रीलंकाई टीम

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?