सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद जब बॉलर्स की बारी आई तो मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह ने टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने के साथ 9 विकेट आपस में बांट लिए।
IND vs SL. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 357 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका को बुमराह ने पहली ही गेंद पर झटका दे दिया। अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटका दिए और मेडेन डाला। फिर पारी के चौथे ओवर में सिराज ने एक और शिकार किया और श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा। इसके बाद जब गेंद मोहम्मद शमी के हाथ लगी तो श्रीलंकाई बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 5 विकेट लेकर श्रीलंका की हार तय कर दी। मैच में शमी ने 5, सिराज ने 3 और बुमराह-जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका की पूरी पारी 19.4 ओवर्स में 55 रनों पर सिमट गई। भारत ने मैच 302 रनों से जीत लिया।
IND vs SL:श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य
वनडे वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा लेकिन अगली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। भारत का पहला विकेट सिर्फ 4 रनों पर गिर गया। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की और 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। गिल ने 92 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए जबकि विराट कोहली 94 गेंद पर 88 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों ने भारत का पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया और शानदार 189 रनों की पार्टनरशिप पूरी की।
भारत की तरफ से तीसरी हाफ सेंचुरी श्रेयस अय्यर ने जड़ी और सिर्फ 56 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा दिया। केएल राहुल ने 21 रन और सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने भी छोटी मगर बेहतरीन 35 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में 357 रन बना दिए। श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत ने विश्वकप 2023 में लगातार 7वीं जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें
ODI CWC 2023 IND vs SL Live: वानखेड़े में 'मियां मैजिक'- श्रीलंका के तीन दिग्गजों को किया आउट