Women’s World Cup Final Live: कहां देखें भारत vs साउथ अफ्रीका का महायुद्ध?

Published : Nov 02, 2025, 09:20 AM IST
India vs South Africa women

सार

Women’s World Cup 2025 Final: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs South Africa Women Live: आखिर वो समय आ गया जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2 नवंबर, रविवार के दिन भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगी। हरमनप्रीत की ब्रिगेड पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर आ रही है, जो 7 बार विमेंस वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुकी है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी इंग्लैंड जैसी टीम को हराया और पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, ऐसे में ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला कब-कहां देखें

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को दोपहर 2:00 से शुरू होगा। 2:00 बजे मैच का टॉस होगा। वहीं, लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा आप फ्री में डीडी स्पोर्ट पर भी मैच का लाइव एक्शन देख सकते हैं। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर मैच से जुड़े ताजा अपडेट, इंटरेस्टिंग फैक्ट और साइड स्टोरी आप देख सकते हैं।

और पढ़ें- Women World Cup Final: महिला वर्ल्ड कप जीतने में भारत के सामने 5 बड़ी चुनौतियां

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन वनडे रिकॉर्ड

वनडे के इतिहास में साउथ अफ्रीका और भारत की टीम 34 बार आमने-सामने आई है, जिसमें 20 बार भारत को जीत मिली है। वहीं, 13 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए है, एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमों के बीच एक बार भी भिड़ंत हुई थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की थी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में बारिश के आसार

2 नवंबर को नवी मुंबई के मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बारिश आने की भी संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार, 4-7 बजे के बीच 50% से ज्यादा बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से खेल प्रभावित हुआ तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, यानी कि 3 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा ।

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, फाइनल से पहले BCCI का बड़ा ऐलान

इंडिया VS साउथ अफ्रीका वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, नल्लापुरेड्डी चराणी और रेणुका सिंह।

साउथ अफ्रीका- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, एनी बॉश, सुने लूस, मैरिज़ेन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेट कीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्राइऑन, नदीन डी क्लर्क, आयाबांगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!