Sports Round Up: भारत की ऐतिहासिक जीत से लेकर अय्यर की चोट तक, जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरें

Published : Nov 02, 2025, 06:30 AM IST
Weekly round up 2025

सार

Cricket Latest Updates: इस सप्ताह का स्पोर्ट्स राउंडअप रहा रोमांच और भावनाओं से भरपूर। जहां एक ओर श्रेयस अय्यर चोटिल होकर सिडनी के अस्पताल में भर्ती हुए, वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया।

Sports Weekly Roundup: खेल जगत में हर हफ्ते कुछ ना कुछ बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। इस हफ्ते श्रेयस अय्यर को सिडनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। तो वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इतिहास रचते हुए सात बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीधे फाइनल की टिकट हासिल की। अब वर्ल्ड कप फाइनल में उनका मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होने वाला है। आइए जानते हैं इस हफ्ते की 5 बड़ी स्पोर्ट्स न्यूज...

कैसी है श्रेयस अय्यर की हालत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी, इसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग की समस्या हुई, हालांकि अब वो खतरे से बाहर है। सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने पोस्ट करके अपना हेल्थ अपडेट दिया।

और पढ़ें- Women's World Cup Prize Money: जानिए विजेता, रनरअप और सेमीफाइनल टीम को कितनी राशि मिलेगी?

बारिश की भेंट चढ़ा पहला T20 इंटरनेशनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज आगाज 29 नवंबर से हुआ। हालांकि, पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। भारतीय टीम 8 ओवर तक बल्लेबाजी कर पाई, इसके बाद बारिश के चलते एक भी ओवर नहीं खेला गया।

साउथ अफ्रीका वूमेन ने इंग्लैंड वूमेन को चटाई धूल

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराया और सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 319 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम 194 रन ही बना पाई।

भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 339 रनों का टारगेट भारतीय महिला टीम को दिया, जिसे भारत ने आसानी से 48.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब फाइनल में 2 नवंबर को उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगी।

ये भी पढ़ें- Womens WC 2025 Final: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

दूसरे T20 इंटरनेशनल में भारत की करारी हार

31 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने केवल 126 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!