Women’s World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम को बतौर प्राइज मनी कितने पैसे दिए जाएंगे आइए जानते हैं।

ICC Women’s World Cup 2025 Winner Prize: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका या भारत की टीम जीत से केवल एक कदम दूर है। भारत ने 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड जैसी टीम को 125 रनों के बड़े मार्जिन से हराया। दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी और जो भी टीम मैच जीतेगी वो इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतेगी। ऐसे में आइए जानते हैं विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और सेमीफाइनल टीम को कितने पैसे बतौर प्राइज मनी दिए जाएंगे...

भारत बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल

सबसे पहले आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच 2 नवंबर 2025, रविवार को नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारतीय समयानुसार 3:00 से खेला जाएगा। मैच का टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि वूमेन वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों की जर्नी उतार-चढ़ाव भरी रहीस लेकिन अपने आप को प्रूफ करके दोनों ही टीमें फाइनल तक पहुंची है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी।

और पढे़ं- Jemimah Rodrigues Net Worth: BCCI से ब्रांड डील्स तक...जानें कहां से करोड़ों कमाती हैं

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप प्राइज मनी

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ओवरऑल प्राइज मनी की बात की जाए तो अब मेंस और वूमेंस टीम को बराबर इनाम राशि दी जाती है। इस बार प्राइज में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और 116 करोड़ रुपए पूरे टूर्नामेंट की प्राइज मनी रखी गई है, जो पिछले सीजन की तुलना में 297 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं ये प्राइज मनी आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 से भी ज्यादा है। उस समय पुरुष वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर थी और अब महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी गई है।

ये भी पढ़ें- नम आंखें, चेहरे पर मुस्कान हाथ जोड़कर टीम इंडिया ने सेलिब्रेट की विक्ट्री- देखें वीडियो

विजेता और उपविजेताओं को कितनी इनाम राशि मिलेगी

  • आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 को जीतने वाली टीम को बतौर प्राइज मनी 39.7 करोड़ रुपए दिया जाएगा।
  • वहीं, आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 रनर अप टीम को 19.8 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।
  • सेमीफाइनल में हारने वाली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी और उन्हें 9.9 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी दिए जाएंगे।
  • वहीं, लीग स्टेज में हिस्सा लेने वाली हर एक टीम को 2.2 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। जो टीम पांचवें और छठवें नंबर पर रही उन्हें 6.10 करोड़ और सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम को 2.4 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी।