
World Cup 2025 Winning Journey: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए 52 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया और पहली ट्रॉफी अपने नाम की। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआती मैचों में जीत मिलने के बाद भारतीय टीम को लगातार तीन बार हार मिली और उसके बाद उन्होंने कैसे कमबैक किया, आइए एक नजर डालते हैं आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के पूरे सफर पर...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले से की। जिसमें भारत ने 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 211 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज किया।
और पढ़ें- World Cup 2025 में कौन बनी रन मशीन, किसने बिखेरा गेंद से जलवा? जानें टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज
5 अक्टूबर 2025 को भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ और इस मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 88 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में ही 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
9 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ, जिसे फाइनल में उसने हराया। लेकिन ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 48.5 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को अचीव कर लिया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत को दूसरी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने उसे तीन विकेट से हराया। इस मुकाबले में प्रतिका रावल ने 75 और स्मृति मंधाना ने 80 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन के आगे नतमस्तक हुए क्रिकेटर्स, विराट से लेकर सचिन ने दी भारतीय महिला टीम को बधाई
ग्रुप स्टेज में भारत का पांचवा मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ। हालांकि, इस मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने मात्र 4 रनों से ये मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में भी स्मृति मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। ये भारत की विमेंस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार थी।
23 अक्टूबर को भारत के लिए डू और डाई वाली सिचुएशन थी। इस मुकाबले में अगर वो न्यूजीलैंड को नहीं हारती तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती। भारत ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस मेथड से 53 रनों से हराया। इस मैच में प्रतिका रावल ने 122 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने भी 109 रन अपने बल्ले से बनाएं थे।
ग्रुप स्टेज का भारत का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। भारत केवल 8.4 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पाई। लेकिन भारत की फील्डिंग के दौरान प्रतिका रावल चोटिल हो गई और सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह शेफाली वर्मा की एंट्री हुई।
सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जिसे ग्रुप स्टेज में भारत ने हरा दिया था। लेकिन सेमीफाइनल में भारत ने इतिहास रचते हुए सात बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर 2025 को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसमें शेफाली वर्मा ने 87 और स्मृति मंधाना 45 रनों की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बन पाई और भारत ने 52 रनों से मैच जीत कर विमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।