Top Run Scorers Women World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का समापन हो चुका है। इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं और विकेट किसने चटकाए आइए जानते हैं।
Highest Wicket Takers In Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना पाई और भारत ने इस मैच के साथ ही ट्रॉफी भी जीती। इस पूरे टूर्नामेंट में कई बेहतरीन खिलाड़ी उभर कर आए, जिन्होंने अपने बल्ले के साथ ही अपनी गेंद से भी कमाल करके दिखाया, आइए नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और ज्यादा विकेट चटकाने वाली पांच खिलाड़ियों के बारे में...
विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 प्लेयर
- पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड है, जिन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 571 रन अपने नाम किए। उन्होंने पूरी लीग में 73 चौके और 7 छक्के अपने बल्ले से लगाए। फाइनल में भी उन्होंने 101 रनों की पारी खेली।
- दूसरे नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना है, जिन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 434 रन अपने बल्ले से बनाए। उन्होंने 50 चौके और 9 छक्के लगाए।
- तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर है, जिन्होंने 7 मैच की 5 पारियों में 328 रन बनाएं और 39 चौके और 6 छक्के पूरे टूर्नामेंट में लगाए।
- प्रतिका रावल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिन्होंने 7 मैच की 6 पारियों में 308 रन बनाए। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में वो चोटिल हो गई और सेमीफाइनल से पहले ही टीम से बाहर हो गई थी।
- ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड ने 7 मैच के 7 पारियों में 304 रन अपने बल्ले से बनाए। इस दौरान उन्होंने 43 चौके और 7 छक्के जड़े।
और पढ़ें- ये है असली भारतीय संस्कृति, ट्रॉफी लेने से पहले हरमनप्रीत ने किया ऐसा काम कि सबने की तारीफ
वर्ल्ड चैंपियन के आगे नतमस्तक हुए क्रिकेटर्स, विराट से लेकर सचिन ने दी भारतीय महिला टीम को बधाई
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी
- इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा है, उन्होंने 9 मैचों में 81.2 ओवर गेंदबाजी की। दीप्ति ने 449 रन दिए और सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए।
- दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एन्नाबेल सदरलैंड है, जिन्होंने 7 मैच में 60.2 ओवर गेंदबाजी की और 279 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए है।
- तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन है, जिन्होंने 7 मैच में 56.01 ओवर गेंदबाजी की। 337 बॉलों में उन्होंने 228 रन दिए और 16 विकेट चटकाए।
- चौथे नंबर पर भारतीय महिला गेंदबाज श्री चरणी है, जिन्होंने 9 मैच में 78 ओवर गेंदबाजी की। 387 रन उन्होंने दिए और 14 विकेट लिए।
- पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी अलाना किंग है, जिन्होंने 7 मैच में 56 ओवर गेंदबाजी की। 226 रन उन्होंने बल्लेबाजों को दिए और 13 विकेट चटकाए।
