Womens World Cup 2025 Free Streaming: फ्री में महिला वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले कहां देख सकते हैं?

Published : Sep 24, 2025, 06:35 PM IST
ICC Womens ODI World Cup 2025 broadcast

सार

ICC Womens ODI World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप का आगाज 30 सितंबर भारत और श्रीलंका के मुकाबले के साथ होने जा रहा है। इसका फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे, कि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले आप कहां देख सकते हैं। 

Womens ODI World Cup Free Streaming: आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत होने में अब केवल 6 दिन का समय रह गया है। 30 सितंबर, मंगलवार से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन भारत में होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत समेत विश्व की कुल 8 महिला क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है। इनके बीच एक महीने तक मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेंगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 30 सितंबर को ही श्रीलंका के साथ गुवाहाटी में खेला जाएगा। ऐसे में अब भारतीय फैंस के दिमाग में यह प्रश्न जरूर होगा, कि इस महिला वर्ल्ड कप को कहां देख सकते हैं? या फ्री में कैसे देख सकते हैं? आइए इन सवालों के जवाब हम आपको देते हैं।

ICC वूमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 का लाइव प्रसारण कहां होगा?

आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप का ऑफिशियल पार्टनर भारत में स्टार स्पोर्ट्स है। जी हां, इस बड़े टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से देख सकेंगे। जियोस्टार के पास क्रिकेट के इस पूरे टूर्नामेंट को दिखाने का लाइसेंस मिला है। आपको स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/एचडी पर सभी मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप इस वर्ल्ड कप को जियो हॉटस्टार ऐप के माध्यम से भी देख सकते हैं।

और पढ़ें- Womens ODI World Cup 2025: वूमेंस भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानें अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ICC वूमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 फ्री में कहां देख सकते हैं?

अगर आप इस वूमेंस वर्ल्ड कप को फ्री में देखना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको सुविधा मिल जाएगी। यदि आप अपने फोन में देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार ऐप पर इसका पूरा आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपने अपने जियो मोबाइल सिम का रिचार्ज करते समय हॉटस्टार ऐप के साथ वाला प्लान लिया है, तो आसानी से पूरा वर्ल्ड कप वैद्य प्लान तक देख पाएंगे। इसके अलावा एंड्रॉयड टीवी में भी जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला किस दिन और कहां होगा?

इस विश्व कप में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम शामिल हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मुकाबला खेलेगी। टॉप 2 में रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला 5 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। सभी मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी।

और पढ़ें- ICC वूमेंस वर्ल्ड कप 2025: 30 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट, देखें सभी टीमों का स्क्वाड

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड