Published : Feb 13, 2023, 10:27 AM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 04:47 PM IST
Jemimah Rodrigues. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बैटिंग की और भारत को जीत दिला दी। 23 साल की जेमिमा ने तीसरे नंबर पर उतर अपने दम पर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप की विजयी शुरूआत की है। मैच में एक वक्त पाकिस्तान की टीम भारी पड़ती दिख रही थी लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने गेम बदल दिया और 8 चौके जड़कर भारत को जीत दिला दी।
25
38 गेंद पर नाबाद 53 रन
जेमिमा रोड्रिग्स ने पाकिस्तान के 149 रनों के टार्गेट को बौना साबित कर दिया और सिर्फ 38 गेंद पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली। जेमिमा ने कुल 8 चौके जड़े लेकिन 19वें ओवर में मारे गए 3 चौकों ने मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। जेमिमा ने रिचा घोष के साथ शानदार पार्टनरशिप की।
35
वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा रन चेस
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए और पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह सर्वाधिक स्कोर रहा। वहीं भारत ने यह मैच जीतकर विश्वकप के दूसरे सबसे बड़े स्कोर को सफलतापूर्वक चेस किया। इससे पहले इंग्लैंड ने 164 रनों को चेस किया है।
45
कौन हैं जेमिमा रोड्रिग्स
जेमिमा रोड्रिग्स वर्ल्ड की फेमल महिला क्रिकेटर हैं और महिला बिग बैश लीग, इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जेमिमा पर आईपीएल की नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है।
55
कितनी है जेमिमा की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स की मानें तो जेमिमा रोड्रिग्स की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपए की है और महिला आईपीएल में वे सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं। इससे उनकी कमाई कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। विश्वकप के बाकी बचे मैचों में भी जेमिमा की बैटिंग भारत के लिए कारगर साबित होने वाली है।