सार
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका की जीत में हर्षिता माधवी की शानदार हाफ सेंचुरी का बड़ा योगदान है, जिन्होंने सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए।
Women's T20 World Cup. आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका की जीत में हर्षिता माधवी की शानदार हाफ सेंचुरी का बड़ा योगदान है, जिन्होंने सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। वहीं श्रीलंकाई टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर ही 129 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
बांग्लादेश ने बनाए 126 रन
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सोभना मोस्टरी ने 29 रन, निगर सुल्ताना ने 28 रन और शमीमा सुल्ताना ने 20 रनों की पारियां खेली। इसके अलावा कोई भी बैटर बेहतर नहीं पाई। वहीं श्रीलंका की तरफ से ओशादी राणासिंघे ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। चमारी अट्टापट्टू ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट और रानावीरा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया। श्रीलंका की बेहतरीन बल्लेबाजी के सामने बांग्लादेश की बैटिंग फेल रही और वे 126 रन ही बना सकीं।
यह रही मैच की समरी
- हर्षिता माधवी ने 50 गेंद पर 69 रन बनाए
- नीलाक्षी डिसील्वा ने 38 गेंद पर 41 रन बनाए
- मारूफा एक्टर ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए
- आशादी राणासिंघे ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए
माधवी की बैटिंग से जीती श्रीलंका
बांग्लादेश के 127 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने शानदार बैटिंग की और हर्षिता माधवनी ने सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली। वे अंत तक ऑउट नहीं हुईं और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटीं। नीलाक्षी डिसील्वा ने 38 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। वहीं चमारी अट्टापट्टू ने 15 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका ने 18.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 129 रन बनाए और 10 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें