
KL Rahul Century for IND A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला गया है। मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार शतक जड़ा है। केवल 136 गेंदों में ही उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ सेंचुरी लगा दी। राहुल के इस विस्फोटक इनिंग के चलते भारतीय टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया है। बता दें कि राहुल की तबियत कुछ ठीक नहीं थी, इसके बवाजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।
केएल राहुल इस मुकाबले में जब बल्लेबाजी करने आए, तो वो कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे थे। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे और देखते ही देखते वो 75 पर पहुंच गए, लेकिन अचानक उनको बुखार लग गया और तीसरे दिन रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए ने 412 रनों का टारगेट रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
और पढ़ें- 100 करोड़ नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों की लाइनें... केएल राहुल की कमाई देख घूम जाएगा दिमाग
इस मुकाबले में केएल राहुल ने 176* रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 210 गेंदों में ही इतने रन बनाए। इस दौरान राहुल के बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। राहुल के अलावा साईं सुदर्शन ने भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया। सुदर्शन के बल्ले से 100 रनों की पारी निकली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्के शामिल थे। ध्रुव जुरेल ने भी 56 रनों का योगदान दिया। वहीं, इस मैच में देवदत्त पड्डिकल का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसमें केएल राहुल भी सीनियर टीम का हिस्सा हैं। उनके ऊपर ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 176 रनों की लाजवाब पारी खेली है, वह दर्शाता है कि भारतीय टीम के लिए सीरीज से पहले कितनी राहत वाली खबर है। वेस्टइंडीज के सामने राहुल का बड़ा योगदान रहने वाला है, जो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करते हुए दिखेंगे।
और पढ़ें-T20i विश्व कप 2026 पर केएल राहुल की नज़र, क्या होगी टीम इंडिया में वापसी?