
PAK vs BAN Match Result: एशिया कप 2025 में सुपर चार के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। दुबई में खेले गए करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 11 रनों से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 136 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन बाद में गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को लो स्कोरिंग मैच में पछाड़ा और शानदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारीस रउफ ने घातक गेंदबाजी की है। चलिए पूरा स्कोरकार्ड पर नजर डालते हैं...
इस निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन बनाए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद हारिस रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज 25, शाहीन शाह अफरीदी 19, सलमान अली आगा 19 और फहीम अशरफ ने 14* रनों का योगदान दिया। सैम अयूब इस एशिया कप में चौथी बार बिना खाता खोले आउट हुए।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की। टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तस्कीन अहमद रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उनके अलावा महेदी हसन और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि 1 विकेट मुस्तफिजुर रहमान के खाते में गया।
जवाब में पाकिस्तान के सामने 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई बांग्लादेश की पारी 20 ओवर में 124 रनों पर ही सिमट कर रह गई। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 30 रन शमीम हुसैन ने बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सैफ हसन 18, परवेज हुसैन इमाम 0, तौहीद हृदोय 5, महेदी हसन 11, नूरूल हसन 16, जाकर अली 5, तंजीम हसन शाकिब 10 और रिशाद हुसैन ने 16*, तस्कीन अहमद 5 और मुस्तफिजुर रहमान ने 6 रनों का योगदान दिया।
और पढ़ें- India vs Sri Lanka: भारत चाहता है पूरी सीरीज में अजेय रहना, लेकिन…
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारीस रउफ रहे। दोनों ने मिलकर 3-3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, सैम अयूब ने भी 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 बल्लेबाजों को शिकार बनाया, जबकि 1 विकेट मोहम्मद नवाज के खाते में भी गया। अबरार अहमद ने 3 ओवर में 23 रन दिए।
इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट ले लिया है, जहां 28 सितंबर को टीम इंडिया से सामना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच इस एशिया कप में तीसरी बार सामना होने जा रहा है। इससे पहले दो बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ तब, दोनों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। एक तरफ जहां भारत को 9वें एशिया कप की तलाश है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की नजरें तीसरे पर होगी।
और पढ़ें-IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, नोट कर लें तारीख