
India vs Australia 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतर रही है। पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कड़ा स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। वनडे में फेल हुए हेड टी20 में घातक वापसी करने की बात कही है। शुरुआती 6 ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार करने की योजना बनाई है।
बाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि,
हम अगर चल गए तो कितना भी स्कोर बोर्ड पर लगा देंगे। मैंने मिचेल मार्श के साथ प्लान बनाया है कि पहले 6 ओवर (पावरप्ले) में खुलकर बल्ला चलाएंगे। हमारी टीम के लिए यह सबसे मजबूत पक्ष रहा है। एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट में हम कुछ इसी प्रकार की बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। हम लापरवाही के साथ बल्ला नहीं चलाते हैं। बाहर से ऐसा दिखता है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा हम रन बटोरने के बारे में सोचते हैं।
इसके अलावा ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि,
अगर आपके पीछे इतनी ज्यादा ताकत हो, तो हम गेंद बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। हमारे पीछे ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड जैसे मैच विनर बल्लेबाज मौजूद हैं। ये सभी बहुत अधिक ताकत रखते हैं।
और पढ़ें- IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़ी भारतीय टीम, T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देख घबराए ऑस्ट्रेलियंस
भारत के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले में ट्रेविस का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 62 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। उनका स्कोर 29,28 और 5 रन रहा। उन्हें दो मैचों में अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल नहीं हुए। ऐसे में उनकी नज़रें अब T20 मुकाबले में भारत के खिलाफ बदला लेने पर होंगी। भले ही वह वनडे में फैल रहे हैं, लेकिन कई बार उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल में डाला है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। जैसा की ट्रेविस हेड ने इसके बारे में जानकारी भी दी है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड हैं, जो किसी भी परिस्थिति में बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उनके बल्ले से हमने कई बार मैच विनिंग पारी खेलते हुए भी देखे हैं। मार्कस के पास 77 मैचों का अनुभव है, जो 148.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। मैक्सवेल 124 मैच खेल लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 156.00 का है। वहीं, डेविड शानदार फॉर्म में हैं।
और पढ़ें- India vs Australia T20: यहां मुफ्त में देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज