ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को BCCI से क्या-क्या सहायता मिलेगी?

Published : Oct 28, 2025, 12:51 PM IST
Shreyas Iyer Injury

सार

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए उनकी पसलियों में गहरी चोट लग गई, जिसके बाद वो आईसीयू में चले गए थे। ऐसे में उन्हें बीसीसीआई से मदद मिलेगी। 

Shreyas Iyer Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए। सिडनी में फील्डिंग करते हुए उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। मैदान पर कैच पड़कते हुए उनकी पसलियों में गहरी चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 2 दिन ICU में रहने के बाद वो बाहर निकले हैं। अब उनकी हालत पहले से अच्छी बताई जा रही है। इस घटना ने उनके चाहनेवालों और सभी क्रिकेट फैंस की नींद उड़ा दी है। इसी बीच सवाल ये भी उठ रहे हैं, कि उनकी अच्छी स्वास्थ्य के लिए बीसीसीआई क्या कदम उठाएगी। आइए जानते हैं कि उन्हें क्या सुविधाएं मिलेंगी...

बीसीसीआई से श्रेयस अय्यर को क्या हेल्प मिलेगी?

30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान हैं। वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाले सभी खिलाड़ियों को साफ और हेल्पफुल बीमा मिलती है, जो विशेषकर चोटिल होने पर ज्यादा मददगार होती है। बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी है, जो अपने प्लेयरों के लिए बेहतर मेडिकल सुविधाएं प्रदान करती हैं। इससे चोटिल खिलाड़ियों को बिना किसी टेंशन के जल्दी रिकवरी होने में मदद मिलती है।

बीसीसीआई की मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम कैसे काम करती है?

बोर्ड ने अपने क्रिकेटरों के लिए (जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं) एक स्पेशल मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम लागू कर रखी है। इस स्कीम के तहत, देश के लिए खेलते समय लगी चोटों के इलाज का पूरा एक्सपेंस उठाती है। ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर के मामले में भी लागू होता है। वो फिलहाल सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट हैं, के सभी एक्सपेंस को इसी स्कीम के अंतर्गत कवर किया जाएगा।

और पढ़ें- Shreyas Iyer Injury: क्या होती है रिब केज इंजरी, जानें कितनी है खतरनाक?

2021 में चोटिल हुए अय्यर को मिले थे 7 करोड़ रुपए

श्रेयस अय्यर के साथ कुछ इसी प्रकार की समस्या साल 2021 में भी हुई थी। बता दें, कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाले खिलाड़ियों को फाइनेशियल तौर से भी सहायता करती है। इसमें यदि कोई क्रिकेटर अपने देश के लिए खेले गए मैच के दौरान मैदान पर घायल हो जाता है और आईपीएल में खेल नहीं पाता है तो उसे पूरी सैलरी मिलती है। साल 2021 में अय्यर एक वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। बाएं कंधे में गंभीर चोट के कारण उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होना पड़ा था। उस स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाड़ी को पूरे 7 करोड़ रुपए (जो उनकी सैलरी थी) दिए थे।

और पढ़ें- टी20i सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन सकते हैं ये 5 भारतीय धुरंधर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!