Kohli vs Smith: मेलबर्न के मैदान पर कौन किसपर पड़ता है भारी? देखें आंकड़े

Published : Dec 22, 2024, 06:00 PM IST
 ind vs aus boxing day test virat Kohli vs Steve Smith who is the best figure in melbourne cricket ground in test bgt 2024

सार

Kohli vs Smith: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दोनों ही अपने टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। दोनों का रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बेहद लाजवाब रहा है। 

Boxing-day test match Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम जोर-शोर से मेहनत करने में लगी है। WTC फाइनल 2025 के नजरिए से भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में विराट कोहली से इस मैदान पर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कोहली का रिकॉर्ड मेलबर्न के मैदान पर अच्छा रहा है। टीम इंडिया चाहेगी, कि एक बार फिर विराट का प्रदर्शन इस मैदान पर किंग जैसा हो।

एक तरफ जहां भारत की ओर से विराट कोहली एक अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ी माने जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजबूत स्तंभ हैं। दोनों का रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बेहद ही शानदार है। कोहली और स्मिथ ने यहां अच्छे प्रदर्शन किए हैं। आईए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक मैदान पर कौन किस पर भारी पड़ता है।

मेलबर्न में विराट कोहली के आंकड़े

भारतीय बल्लेबाज विराट ने साल 2011 में टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में किया था। इस साल हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे और मेलबर्न के मैदान पर उनका पहला मुकाबला था। कोहली ने दोनों पारियों में महज 11 रन बना पाए थे। लेकिन, बाद में कोहली उसे परी को भुलाते हुए 3 साल बाद इसी ग्राउंड पर 169 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस मुकाबले की दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 59 रन बनाए। विराट ने मेलबर्न के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और उसे मैच की पहली पारी में 82 रन बनाए थे। किंग कोहली ने इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर कुल 6 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 52.67 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले।

 

मेलबर्न के मैदान पर गरजता है स्टीव स्मिथ का बल्ला

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के मेलबर्न में आंकड़े पर एक नजर डालें, तो उनके यहां रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। स्मिथ ने 18 पारियां खेल कर 1093 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 78.07 है। इस बल्लेबाज ने अब तक इस ग्राउंड पर 4 सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी जड़ी है। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का बल्ला खूब बोलता है। उन्होंने टीम इंडिया का सामने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। पिछले ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उनके पास भरपूर कॉन्फिडेंस भी है।

 

 

यह भी पढ़ें-

PM Modi का आर अश्विन के लिए भावुक खत, पाकिस्तान के खिलाफ कारनामे को किया याद

मेलबर्न में कंगारू बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी! बुमराह के आंकड़े ने चौंकाया

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल