IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगा भारत, अब तक 2 बार किसका पलड़ा रहा है भारी? जानने के लिए पढ़ें

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 4 मार्च को होगा। आईए जानते हैं, कि दोनों टीमों का सेमीफाइनल में कैसा प्रदर्शन रहा है।

 

IND vs AUS Semifinal Head to Head record: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होने वाली है। यह मुकाबला 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तीसरा मौका होगा, जब दोनों टीमें आईसीसी सेमी में आमने-सामने होने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया और कंगारुओं की टक्कर दो बार हो चुकी है। अब आपके मन में यह प्रश्न चल रहा होगा, कि आखिर दोनों की टीमों की भिड़ंत सेमी हो कब हुई थी? इसी पर आज हम आपको बताते हैं कि जब दोनों टीमें आपस में टकराई थीं, तब उस समय किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहला सेमीफाइनल मुकाबला साल 2007 टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था, जिसमें एमएस धोनी कप्तान थे। साउथ अफ्रीका के डरबन में काफी रोमांचक सेमी देखने को मिला था, जिसमें कांटे की टक्कर हुई थी। हालांकि, धोनी की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस मैच में युवराज सिंह ने लाजवाब विस्फोटक पारी खेली थी और 30 गेंदों पर 70 रन ठोके थे। जिसके चलते 15 रन से भारत जीत गया था।

Latest Videos

दूसरी बार साल 2015 वनडे विश्व कप में हुई थी ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

साल 2015 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल, जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में हुआ था। उस समय रोहित और विराट गजब के फॉर्म से गुजर रहे थे। लेकिन, बड़े मैच में उनका बल्ला नहीं चला, जिसके चलते टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। 328 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करती हुई भारतीय टीम 95 रनों से हारी थी और फाइनल का सपना टूट गया था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।

'न्यूजीलैंड को हरा दिया, नहीं हराना था...,' सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

दुबई में भारतीय टीम का तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया से सेमी में सामना

अब भारतीय टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाली है। दो बार दोनों ने सेमी खेला और 1-1 में जीत मिली है। ऐसे में इस बार भारतीय टीम की नजरें दूसरी जीत पर होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश जरूर करेंगे, क्योंकि अब तक टीम इंडिया ने 3 मुकाबले लगातार जीते हैं। रोहित बिग्रेड एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे इस टूर्नामेंट में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में जानें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान