
India vs Australia T20 Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में T20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। 5 मैचों की सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला बारिश में धुल गया, लेकिन बीच के दो मैच भारत ने जीते और यही सीरीज का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने शुरुआत धमाकेदार की। 4.5 ओवर में स्कोर 52/0 पहुंच गया। अभिषेक शर्मा 23 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर क्रीज पर थे, तभी आसमान में बिजली चमकी और सुरक्षा के तौर पर खिलाड़ी वापस गए। फिर बारिश आ गई और करीब दो घंटे बाद मैच रद्द कर दिया गया।
पहला मैच- बारिश से रद्द
दूसरा मैच- ऑस्ट्रेलिया जीता
तीसरा मैच- भारत जीता
चौथा मैच- भारत जीता
पांचवाँ मैच- बारिश से रद्द
नतीजा- भारत ने सीरीज 2-1 से जीती
कुल मैच- 36
भारत जीता- 22
ऑस्ट्रेलिया जीता- 12
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 मैच का रिकॉर्ड
कुल मैच- 16
भारत जीता- 9
ऑस्ट्रेलिया जीता- 5
अभिशेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बनें। उन्होंने कहा, 'मैं इस टूर का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मुझे टीम ने आज़ादी दी खेलने की। वर्ल्ड कप खेलना सपना है, मैं उसके लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं।' इस सीरीज ने युवा बल्लेबाजों की क्लास और कॉन्फिडेंस दोनों दिखाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा 'याद नहीं आखिरी बार बिना बारिश के मैच कब खेला था! इंडिया को जीत की बधाई। हमने भी अच्छे पॉजिटिव्स लिए हैं।'
इसे भी पढ़ें- गौतम गंभीर बने भारत के सबसे सफल T20 कोच, जानें उनकी कोचिंग में भारत का जीत का सफर
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: हांगकांग सिक्सेस में टकराएगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें कब कहां देखें मुकाबला