क्या मैनचेस्टर में बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए वरदान? जानें पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Published : Jul 27, 2025, 10:12 AM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 11:27 AM IST
Ind vs Eng 4th test manchester weather report

सार

IND vs ENG 4th Test Manchester: ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम इंडिया हार के दरवाजे पर खड़ी है। भारत अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। पांचवें दिन बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। 

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार से बचने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। भारत पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है। अब इस बड़ी हार से बचने और सीरीज बचाने के लिए पांचवें दिन बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करनी होगी। इसके लिए सभी भारतीय फैंस की निगाहें कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर होंगी।

केएल राहुल और शुभमन गिल ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की है और दीवार बनकर अंग्रेजों के सामने खड़े हैं। भारतीय टीम ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट खो दिए थे, लेकिन उसके बाद राहुल और गिल ने जिम्मेदारी उठाई और खेल समाप्त होने तक विकेट नहीं गिरने दिया। टीम का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन हो चुका हैं। अब मुकाबले के पांचवें दिन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद की जा रही है। इस दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जो इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन सकती है।

क्या मैनचेस्टर में बारिश बिगाड़ेगा इंग्लैंड का गेम?

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन की सुबह भी मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश हुई थी। हालांकि, उसके बाद मौसम पूरी तरह साफ रहा और पूरे दिन का खेल संभव हो पाया। एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार 27 जुलाई को मैनचेस्टर में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन उससे खेल में खलल पड़ने की उम्मीद कम है। सुबह आसमान में काले बादल छाए रहने की आशंका है। इस दौरान 40 फीसदी बरसात होने का अनुमान है, जबकि तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test Day 4: शुभमन गिल और केएल राहुल ने बचाई लाज, भारत अभी भी 137 रन पीछे

पांचवें दिन गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

एक्यूवेदर के मुताबिक, आखिरी दिन दोपहर में भी बारिश होने की 8% संभावना जताई जा रही है। वहीं, शाम के समय में यह बढ़कर 12% हो जाएगी। इस दौरान तापमान में भी 14 फीसदी की गिरावट होने की उम्मीद है। मैनचेस्टर में बादल छाए रहने की वजह से इंग्लैंड के गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत होगी।

बेन स्टोक्स और जो रूट का लाजवाब शतक

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 87* और शुभमन गिल 78* रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए थे। कप्तान बेन स्टोक्स (141) और जो रूट (150) ने लाजवाब शतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने ली विशाल बढ़त

भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 311 रनों की बड़ी बढ़त बना ली। अब ऐसे में भारत को पहले इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करनी होगी। इस हार के बाद टीम इंडिया सीरीज भी गंवा देगी। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड की धरती पर KL Rahul ने रच दिया इतिहास: गावस्कर-कोहली-सचिन की एलीट लिस्ट में शामिल, जानें क्यों?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने