
India playing 11 in England 4th test: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय तेंदुलकर और एंडरसन सीरीज खेली जा रही है। 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रफल ग्राउंड में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इनमें से 3 खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं, वहीं तीसरे खिलाड़ी का खेलने भी मुश्किल है। आइए हम आपको बताते हैं कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले किन भारतीय खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी हाल ही में जिम में ट्रेनिंग करते दौरान चोटिल हो गए। उनके घुटने में चोट लगी है और लिगामेंट डैमेज हुआ है। जिसके चलते वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और पांचवा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप और अर्शदीप भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं, यही कारण है कि उनका भी चौथा टेस्ट मैच खेलने पक्का नहीं है।
और पढ़ें- मैनचेस्टर में शुभमन गिल वो कर सकते हैं जो 89 सालों से रहा केवल सपना, बनेंगे पहले भारतीय कप्तान
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंजरी से रिकवरी की है। इसके लिए उन्होंने केवल तीन मैच खेलने की योजना बनाई है। पहला और तीसरा टेस्ट मैच वह खेल चुके हैं। अब चौथे टेस्ट मैच में उन्हें खिलाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा आकाशदीप और अर्शदीप की जगह हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में कवर के रूप में भी शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत का खेलना भी मुश्किल है। उनकी उंगली में चोट लग गई है, ऐसे में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में ध्रुव जुरैल की एंट्री हो सकती है। वहीं, भारतीय टीम में सीम बॉलर और ऑलराउंडर की कमी भी खल रही है, ऐसे में शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है। शार्दुल ठाकुर पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा था, लेकिन अगले दो टेस्ट मैच में उनकी जगह नीतीश रेड्डी को खेलने का मौका मिला, पर अब शार्दुल की चौथे टेस्ट मैच में एंट्री हो सकती है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।