IND vs IRE T20: बारिश की वजह से बिना 1 गेंद डाले रद्द हुआ मैच, 2-0 से सीरीज भारत के नाम- जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज

India vs Ireland 3rd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का फाइनल और आखिरी मुकाबला डबलिन में खेला जाना था लेकिन बिना 1 भी गेंद डाले बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया है।

Deepali Virk | Published : Aug 23, 2023 7:32 AM IST / Updated: Aug 23 2023, 11:47 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। बारिश ने ऐसा खलल डाला कि 1 गेंद भी नहीं डाली जा सकी और मैच को रद्द घोषित करना पड़ा। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली है। कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया है। अब टीम इंडिया जीत के कांफिडेंस के साथ एशिया कप में खेलेगी।

बुमराह को आराम! गायकवाड को मिलता मौका 

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को तीसरे और फाइनल मुकाबले में आराम दिया जाना था क्योंकि हाल ही में वह चोट से उभरे हैं और उन्हें इस सीरीज के बाद एशिया कप 2023 भी खेलना है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड को उनकी जगह कप्तानी सौंपी जा सकती थी लेकिन मैच ही नहीं हो पाया।

आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू को तैयार था यह प्लेयर

माना जा रहा था कि संजू सैमसन को आराम दिए जाने की भी संभावना है और उनकी जगह जितेश शर्मा डेब्यू करने का मौका दिया जाता। वॉशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को भी आखिरी मैच में खेलने का मौका मिलने वाला था। तीसरे बदलाव के रूप में भारतीय टीम प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप में से किसी एक को रेस्ट देकर मुकेश कुमार को मौका मिलता लेकिन बारिश ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

भारत बनाम आयरलैंड संभावित प्लेइंग-11

भारत- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड- एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, थियो वान वोर्कोम, रोस अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, गैरेथ डेलानी और बेंजामिन व्हाइट।

और पढ़ें- एशिया कप 2023 में सिलेक्ट न होने पर यूजी चहल का छलका दर्द... सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब

Share this article
click me!