
IND vs NZ 3rd T20i Guwahati: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया है। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर ली है। पहले गेंदबाजी में भारत के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और सिर्फ 150 रनों पर ढेर कर दिया, उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई, तब अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तांडव मचाया। ईशान किशन ने भी एक बार फिर छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी खेली। संजू सैमसन बिना खाता खोले ही बाहर लौट गए। सूर्या की सेना एक बार फिर विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटी है।
टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने बौना बना दिया। दोनों ने मिलकर ऐसी बल्लेबाजी कर डाली, कि कीवी गेंदबाज और फील्डर्स माथा ठोकते ही रह गए। अभिषेक ने पहले जिम्मेदारी उठाई और 20 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली, उसके बाद बारी आई कप्तान सूर्या की। उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनो की नाबाद पारी खेली और मैच को फिनिश करके ही लौटे। वहीं, ईशान किशन ने भी 13 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रनों की छोटी और विस्फोटक पारी खेली। संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए।
और पढ़ें- W-W-W-W-W...डेवोन कॉन्वे के लिए हर्षित राणा बने अनसुलझी पहेली, क्रीज पर आते ही भेज दे रहे पवेलियन
मैच हाइलाइट्स पर नजर डालें, तो टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड को आमंत्रित किया। जवाब में यह टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 153 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रनो की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के जड़े। मार्क चैपमैन ने भी 23 में 32 बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके पीछे की बड़ी वजह भारतीय गेंदबाज रहे। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या ने भी 2-2 विकेट झटके। हर्षित राणा को भी 1 सफलता मिली।
भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही 154 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी ने जलवा बिखेर दिया। टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बॉल के हिसाब से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। 60 गेंद शेष रहते ही भारत ने मैच अपने नाम कर लिया। पिछले साल यूएई के खिलाफ 93 गेंद रहते मैच जीत लिया था। 81 बॉल रहते स्कॉटलैंड को हराया था। 64 गेंद बचते बांग्लादेश को मात दी थी।
और पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20i: बुमराह-हार्दिक और बिश्नोई का कहर, गुवाहाटी में न्यूजीलैंड की खड़ी कर दी खटिया