- Home
- Sports
- Cricket
- W-W-W-W-W...डेवोन कॉन्वे के लिए हर्षित राणा बने अनसुलझी पहेली, क्रीज पर आते ही भेज दे रहे पवेलियन
W-W-W-W-W...डेवोन कॉन्वे के लिए हर्षित राणा बने अनसुलझी पहेली, क्रीज पर आते ही भेज दे रहे पवेलियन
Harshit Rana vs Devon Conway: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज में हर्षित राणा डेवोन कॉन्वे के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। तीसरे मुकाबले में उन्होंने आउट करके पंजा मार दिया। वो बल्लेबाजी करने आते और हर्षित उनके पीछे पड़ जाते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहली ओवर में हर्षित राणा आए। उन्होंने सूर्या के फैसले को सही साबित करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और पलक झपकते ही डेवोन कॉन्वे को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हर्षित ने बुना जाल
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ओवर डालने के लिए हर्षित राणा को इसलिए दिया, क्योंकि उनके सामने स्ट्राइक लेने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे आए। हालांकि, टिम साइफर्ट थे, लेकिन उन्हें नॉन स्ट्राइक पर भेज दिया। पहली गेंद पर डेवोन ने सिंगल लिया और दूसरी छोर पर चले गए। फिर दूसरी गेंद पर साइफर्ट एक रन लेकर कॉन्वे को वापस स्ट्राइक दे दिया, फिर हर्षित ने तीसरी गेंद पर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हार्दिक पांड्या का धांसू कैच
डेवोन कॉन्वे ने हर्षित राणा की तीसरी गेंद को मिडऑफ के ऊपर से चौका लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनके सामने कुंग फू पांड्या खड़े थे। हुआ यूं कि हर्षित ने विकेट के अराउंड गुड लेंथ पर बॉल डाली, जिसकी गति 136.7 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। उस गेंद पर को डेवोन ने स्टेप डाउन करके फील्डर को क्लियर करने का प्रयास किया, मगर हार्दिक ने बाज की तरह उड़ते हुए गेंद को अपनी हाथों में जकड़ लिया और इस तरह से सिर्फ 1 रन बनाकर कॉन्वे को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
5वीं बार बनाया शिकार
यह पहला मौका नहीं था, जब हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले पिछली 4 पारियों में वो उनका शिकार कर चुके हैं। अब 5वीं बार उन्होंने ऐसा करके दिखाया है। तीसरे टी20 मुकाबले में विकेट लेने के बाद हर्षित ने पंजे वाला साइन भी दिया। डेवोन कॉन्वे को पिछले यानी दूसरे टी20i में भी हर्षित ने जाल में फंसा लिया था। उससे पहले वनडे मुकाबले में भी डेवोन जाल में फंसे थे। 3 मैचों की सीरीज में लगातार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था और अब एक बार फिर ऐसा किया है। पांचवीं बार आउट होने के बाद ऐसा लग रहा है, कि हर्षित राणा एक अनसुलझी कहानी बनकर सामने आए हैं।
टीम इंडिया की धाकड़ शुरुआत
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की है। हर्षित राणा ने पहला विकेट लिया। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को बाहर का रास्ता दिखा दिया, फिर जसप्रीत बुमराह ने धाकड़ कमबैक किया और टिम साइफर्ट की गिल्लीयां बिखेर दी। पहले पावरप्ले यानी 6 ओवर में कीवी टीम ने सिर्फ 36 रन बनाए और 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टीमों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बाहर जा चुके हैं।