न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में हार्दिक-बुमराह के नहीं होने से भारत को होंगे 3 बड़े नुकसान

Published : Dec 30, 2025, 09:53 PM IST

Jasprit Bumrah-Hardik Pandya: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रेस्ट देने की बात हो रही है। यदि दोनों खिलाड़ी बाहर रहें, तो टीम इंडिया को 3 बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।  

PREV
16
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2026 से होने जा रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मेन इन ब्लू की जर्सी में नजर आने वाले हैं। अभी तक भारतीय टीम का स्क्वॉड अनाउंस नहीं हुआ है। ऐसे में खिलाड़ियों के चयन को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

26
हार्दिक और बुमराह बाहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मौका नहीं मिलने वाला है। माना जा रहा है कि दोनों को बीसीसीआई सेलेक्टर्स आराम देने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच का हाल बदल सकते हैं।

36
भारत का क्या नुकसान होंगे?

यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आते हैं, तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर अनुभव तक की कमी भारतीय टीम को खल सकती है। आइए हम आपको उन 3 बड़े नुकसान के बारे में बताते हैं, जो मेन इन ब्लू को हो सकते हैं।

46
बड़े गेंदबाजों की कमी

टीम इंडिया में इस समय सिर्फ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के सफल खिलाड़ी हैं। दोनों गेंदबाजों ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं जसप्रीत के न रहने पर सारा प्रेशर मोहम्मद सिराज के ऊपर आ जाएगा। वहीं, हर्षित राणा ने अभी तक कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया है और वो नए गेंदबाज हैं। उनके ऊपर ज्यादा दबाव डालना मैनजमेंट के लिए सही नहीं होगा।

56
ऑलराउंडर के नुकसान

वहीं, हार्दिक पांड्या के टीम इंडिया में न होने पर भी बड़ा नुकसान हो सकता है। टीम को एक अच्छे अनुभवी ऑलराउंडर की तलाश है, जो वनडे में भी तेज गेंदबाजी करने की क्षमता रखता हो। ऐसे में यदि हार्दिक नहीं खेलते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है। हालांकि, आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक ने बड़ा योगदान दिया है।

66
अनुभवी खिलाड़ियों की कमी

भले ही टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन उनके अलावा लगभग नए खिलाड़ी हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का न रहना भी चिंता का सबब बन सकता है। गेंदबाजी से दोनों बड़े प्लेयर हैं। उसके अलावा हार्दिक बल्लेबाजी के मामले में बड़ा योगदान देने की क्षमता रखते हैं। दोनों ही एक हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories