IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टी20i में रनों की सुनामी लाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

Published : Sep 20, 2025, 03:40 PM IST
ind vs pak t20i record

सार

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर डीपी वर्ल्ड एशिया कप टी20 2025 के सुपर चार में भिड़ने जा रही हैं। 21 सितंबर, रविवार को दुबई में एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ कई भारतीय बल्लेबाजों ने बड़े रन बनाए हैं। 

IND vs PAK T20I: एशिया कप टी20 2025 के सुपर चार में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है। 21 सितंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाना है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करना कुछ भारतीय बल्लेबाजों को काफी पसंद आता है, इसलिए बल्लेबाजों ने बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और आंकड़े पर भी फैंस की नजरें रहती हैं। टीम इंडिया के कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने पाक के खिलाफ शानदार पारी खेली हैं और रिकॉर्ड बनाए हैं। यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20i में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। भारतीय टी20i कैप्टन सूर्या ने अब तक इस टीम के खिलाफ कुल 6 टी20i मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 111 रन निकले हैं। पाक के खिलाफ सूर्या का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 47 रन है। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ 12 चौके और 2 छक्के मारे हैं।

रोहित शर्मा

सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व टी20i कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। बतौर ओपनर रोहित ने पाकिस्तान के सामने काफी रन बनाए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से हिटमैन ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 127 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 30 बनाया है। पाक के खिलाफ रोहित का स्ट्राइक रेट 117.59 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 हाफ सेंचुरी भी आई है।

गौतम गंभीर

बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद था। टीम इंडिया के मुख्य कोच ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 से लेकर 2012 तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.80 की औसत से 139 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 75 रन है। गंभीर ने इस टीम के बड़े-बड़े गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।

युवराज सिंह

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह का नाम है। युवी इस टीम के खिलाफ सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज रहे हैं और 8 मैचों में 155 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने उनका एवरेज 25.83 का रहा है। उनके बल्ले से 1 हाफ सेंचुरी भी निकली है। चुकीं, वो नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करते थे, इसलिए ज्यादा रन नहीं हैं।

ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, खेलने पर संशय

विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। नंबर वन पर विराजमान विराट ने साल 2012 से लेकर 2024 तक कुल 11 टी20i मुकाबले इस टीम के खिलाफ खेले और 70.28 की औसत से 492 रन बनाए हैं। विराट का इस टीम के खिलाफ स्ट्राइक रेट 123.92 का रहा। उन्होंने कुल 5 अर्धशतक भी लगाए, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 82 नाबाद रहा।

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर