Asia Cup 2025 में ही नहीं, इन 5 सीरीज में भी भारत ने लगाया हैट्रिक का तड़का

Published : Sep 20, 2025, 10:32 AM IST
India T20 hat-trick wins

सार

India T20 Hat-trick Wins: एशिया कप 2025 में ओमान को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी। उसे लगातार तीनों मुकाबले में जीत मिली। आइए जानते हैं भारत की उन जीत के बारे में जब भारत ने सामने वाली टीम को क्लीन स्वीप किया। 

Asia Cup 2025 India Winning Streak: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है। एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। उसे लगातार तीन मैच में जीत मिली है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम अजेय रही है। ऐसी कई टी20 इंटरनेशनल सीरीज हुई है, जब भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। आइए जानते हैं भारत के ऐसे ही पांच मुकाबलों के बारे में...

भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019-20 सीरीज

भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर 2019-20 में जाकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। उसने लगातार पांच मुकाबले जीते और न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया। इस सीरीज का तीसरा मैच सुपर ओवर के बाद भारत ने जीता था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2016 सीरीज

2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां पर उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरान भारत ने जीत की हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

और पढ़ें- IND vs OMN: ओमान के खिलाफ मैदान में उतरकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की दूसरी सबसे सफल टीम

भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 सीरीज

2019 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, जहां पर उसे तीन मैच की टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने थी। भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की जमीन पर 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया।

भारत बनाम श्रीलंका 2024

पिछले साल भारत और श्रीलंका के बीच हुई 3 मैच की 20 सीरीज को भारत ने 3-0 से जीतकर हैट्रिक लगाई और श्रीलंका को चारों खाने चित किया।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच

भारत बनाम बांग्लादेश 2024

पिछले साल अक्टूबर 2024 में भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई।

इससे पहले भी कई मुकाबले ऐसे रहे जहां पर भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा और विनिंग हैट्रिक लगाई। हाल ही में एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलते समय भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई और 21 रनों से ये मैच अपने नाम किया। आने वाले सुपर-4 के मुकाबले भी भारतीय टीम अजेय रहकर जीतना चाहेगी। उसका अगला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर