
Asia Cup 2025 India Winning Streak: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है। एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। उसे लगातार तीन मैच में जीत मिली है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम अजेय रही है। ऐसी कई टी20 इंटरनेशनल सीरीज हुई है, जब भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। आइए जानते हैं भारत के ऐसे ही पांच मुकाबलों के बारे में...
भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर 2019-20 में जाकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। उसने लगातार पांच मुकाबले जीते और न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया। इस सीरीज का तीसरा मैच सुपर ओवर के बाद भारत ने जीता था।
2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां पर उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। इस दौरान भारत ने जीत की हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
और पढ़ें- IND vs OMN: ओमान के खिलाफ मैदान में उतरकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की दूसरी सबसे सफल टीम
2019 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, जहां पर उसे तीन मैच की टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने थी। भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की जमीन पर 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया।
पिछले साल भारत और श्रीलंका के बीच हुई 3 मैच की 20 सीरीज को भारत ने 3-0 से जीतकर हैट्रिक लगाई और श्रीलंका को चारों खाने चित किया।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच
पिछले साल अक्टूबर 2024 में भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई।
इससे पहले भी कई मुकाबले ऐसे रहे जहां पर भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा और विनिंग हैट्रिक लगाई। हाल ही में एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलते समय भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई और 21 रनों से ये मैच अपने नाम किया। आने वाले सुपर-4 के मुकाबले भी भारतीय टीम अजेय रहकर जीतना चाहेगी। उसका अगला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।