Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी? स्टेडियम में पोस्टर ले जाने पर पाबंदी

Published : Sep 14, 2025, 07:19 PM IST
ind vs pak match asia cup 2025

सार

Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होने में अब 1 घंटे से कम का समय रह गया है और इसके ऊपर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस मैच में पाकिस्तान का विरोध करने के बाद भारतीय खिलाड़ी कुछ नया कर सकते हैं। 

IND vs PAK Asia Cup 2025 Boycott: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के छठे मुकाबले को बायकॉट करने की मांग देशभर में उठ रही है। बस कुछ देर रह गए हैं और दोनों टीमों के बीच महामुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो जाएगा। ऐसे में जैसे-जैसे समय करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा रहा है। कुछ पॉलिटिक्स पार्टियों ने भी इसका बहिष्कार किया है। सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना हो रही है। अब मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

भारत और पाकिस्तान मैच का क्यों हो रहा है विरोध?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सांकेतिक विरोध कर सकते हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं। इसी साल अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी, जिसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। हालांकि, हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला भी लिया और कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। उसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। अब इस स्थिति में लोगों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। हालांकि, मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने मैच करवाने का फैसला लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच का सांकेतिक विरोध करेंगे भारतीय खिलाड़ी

एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान मैच को बायकॉट करने की मांग उठ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ खबर निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों द्वारा मैच का विरोध सांकेतिक रूप से किया जा सकता है। इस दौरान सभी खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर खेलना, एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाना या अन्य तरीके से इसका बहिष्कार करना शामिल है। हालांकि, इसपर फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

स्टेडियम में बैनर-पोस्टर ले जाने पर लगा रोक

दुबई में होने वाले इस बड़े मुकाबले में स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े इंतजाम किए गए हैं। इस मैदान में फैंस को झंडा, बैनर और पोस्टर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजकों का कहना है कि यह स्टेप भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान संभाविक राजनीतिक या भावनात्मक तनाव को कम करने के लिए उठाया है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: क्या कैंसिल हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच? बायकॉट की मांग पर बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज

दोनों देशों के बीच लंबा समय बीत गया, जब कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। अब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें केवल आईसीसी और मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों का कहना है कि किसी भी लेवल पर टीम इंडिया को पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले यह स्पष्ट कर दिया था, कि दोनों देशों की टीमें कोई बायलेटरल मैच नहीं खेलेंगी, जबकि इंटरनेशनल और मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलेगी।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: मेरा भाई लौटा दो, फिर पाकिस्तान से मैच खेलना...भारत-पाक मैच पर छलका 1 भाई का दर्द

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा