IND vs PAK: टीम इंडिया ने बना दिए इतने रन... तो पाकिस्तान की हार तय, दुबई में हो जाएगी खुलेआम बेइज्जती

Published : Sep 14, 2025, 05:00 PM IST
ind vs pak dubai

सार

Asia Cup 2025: दुबई में पाकिस्तान से टक्कर लेने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में धाकड़ बल्लेबाजों की फौज है। ऐसे में सवाल है कि भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए कितना स्कोर बनाना चाहेगी? 

IND vs PAK Asia Cup 2025, Dubai: आज यानी 14 सितंबर को वो समय आ गया है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बस कुछ घंटों का इंतजार और दोनों देशों के बीच क्रिकेट वार स्टार्ट हो जाएगा। इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान के सामने कोई मुकाबला नजर नहीं आ रहा है। बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक में भारतीय टीम मजबूत दिख रही है। ऐसे में अब प्रश्न ये आता है कि अगर टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो कितने रनों का टारगेट सही होगा।

दुबई में टी20i में सबसे बड़ा रन चेज कितना हुआ है?

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला उस मैदान पर होने जा रहा है, जहां अभी तक 185+ का लक्ष्य किसी टीम के द्वारा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज नहीं हुआ है। ऐसे में साफ कहने का मतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अगर 185 या उससे अधिक रन बोर्ड पर लगा दिए, तो फिर पाकिस्तान के लिए मामला बिगड़ सकता है। दुबई में टी20i का सबसे बड़ा टारगेट श्रीलंकाई टीम ने चेज किया है। साल 2022 में इस टीम ने बांग्लादेश के सामने 184 रन चेज करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में आज पाकिस्तान खेमे में इस बात का डर जरूर होने वाला है।

पाकिस्तान के खिलाफ कितना टारगेट भारत के लिए सेफ होगा?

इसके अलावा टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव में से किसी 1 या 2 बल्लेबाजों का बल्ला चल गया, तो 185 छोड़िए... 220 का आंकड़ा सी टीम इंडिया छू सकती है। अगर ऐसा होता है, तो पाकिस्तान पहले ही इस मैच से बाहर हो सकती है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी हमने ओमान के खिलाफ देखी है जहां 139 रनों पर टीम इसी मैदान पर सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या दुबई में आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी? जानें ड्रेसिंग रूम का हाल

दुबई में टी20i में 5 टीमों का सबसे सफल रन चेज

  • श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2022: 184 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका 2 विकेट जीता
  • पाकिस्तान बनाम भारत, 2022: 182 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता
  • अफगानिस्तान बनाम यूएई, 2016: 180 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीता
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 2021: 177 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता
  • श्रीलंका बनाम भारत, 2022: 174 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता

टीम इंडिया दुबई में कितना टारगेट चेज कर सकती है?

वहीं, भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ती है, लेकिन पाकिस्तान को 185 रनों के भीतर निपटाना होगा। भले ही टीम इंडिया का पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और पाकिस्तान के पास अच्छे युवा स्पिनर विकल्प हैं। अबरार अहमद और नवाज जैसे स्पिनर हैं जो इंडियन बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। अगर भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान की बल्लेबाजी को 185 के अंदर रोकते हैं तो मैच जीतना आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बना लेगी टीम इंडिया? समझें प्वाइंट्स टेबल का समीकरण

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?