IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि, क्या आज जीतने वाली टीम सीधे सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
IND vs PAK Super 4 Qualification Scenrario: आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया और सलमान अली आगा की टीम पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव प्रसारण रात 8 बजे से होगा। इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि सुपर 4 का स्पॉट सामने है। हालांकि, यह तय है कि जो टीम जीती वो सुपर 4 के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी। आइए जानते हैं पूरा समीकरण क्या है?
एशिया कप 2025 में ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल का हाल
भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में ओमान और यूएई की टीम है। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, टीम इंडिया 1 मैच 1 जीत और +10.483 नेट रनरेट के साथ नंबर वन पर है। उसके बाद दूसरे नंबर पर 1 मैच 1 जीत और +4.650 नेट रनरेट के साथ पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर ओमान 1 मैच 1 हार -4.650 और चौथे नंबर पर यूएई -10.483 रनरेट के साथ विराजमान है। अब सवाल है कि, आज जीतने वाली टीम सुपर 4 में जगह बना लेगी?
क्या पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पहुंचेगी सुपर 4 में?
एशिया कप 2025 में ग्रुप ए का प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह से साफ दिखा रहा है, कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को सुपर 4 में जगह मिलने वाली है। अब 14 सितंबर का मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया, तो उनके 4 प्वाइंट्स के साथ नेट रनरेट भी बेहतर हो जाएगा। वहीं, ओमान और यूएई का नेट रनरेट काफी कम है और दोनों के 2 ही मैच बचे हैं। ऐसे में आज जीतते हो भारतीय टीम सुपर 4 में जगह पक्की कर लेगी। वहीं, पाकिस्तान के साथ भी कुछ ऐसा ही है। उनका नेट वर्थ भी बढ़िया है।
ये भी पढ़ें-IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए वसीम अकरम ने बिछाया जाल, बताया कैसे बनेंगे शिकार?
भारत-पाकिस्तान में कौन बनेगा प्वाइंट्स टेबल टॉपर?
अब भारत और पाकिस्तान में टेबल टॉप पर कौन रहने वाला है यह भी एक बड़ा प्रश्न होगा। इसके ऊपर हम आपको बता, दें कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर 4 अंक लेकर बढ़िया रनरेट के साथ जीतती है, तो फिर उनका पहले नंबर पर रहना लगभग तय है, क्योंकि पाकिस्तान का नेट रनरेट भारतीय टीम से कम है। अगर भारत से वो हारते हैं तो अगला मैच उनका यूएई के खिलाफ है जहां बड़े अंतर से जीतना आसान नहीं होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम भारत और यूएई के खिलाफ जीत जाती है तो वो टेबल टॉप पर फिनिश करेगी।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Online Streaming: ऑनलाइन टीवी या मोबाइल में भारत-पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं?