IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होने जा रहा है। इस मैच को आप ऑनलाइन मोबाइल या एंड्रॉयड टीवी पर भी देख सकते हैं। यहां हम आपको उसी की जानकारी देने जा रहे हैं।
IND vs PAK Online Streaming: कल 14 सितंबर, रविवार की शाम पूरे विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से इस मुकाबले की लाइव शुरुआत होगी। दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ जीतकर आ रही है, तो वहीं पाकिस्तान ने भी पहले मैच में ओमान को हराया है। अब इस ग्रुप की 2 सबसे ताकतवर टीम आपस में भिड़ेंगी। अब ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल होगा कि इस मैच को ऑनलाइन लाइव हम कहां देख सकते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं।
भारत-पाकिस्तान का मैच कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बेहद ही शानदार होने जा रहा है। ग्रुप ए की दोनों टीमें आपस में जब भिड़ेंगी, तो एक अलग ही क्रिकेट फैंस के बीच लहर चलने वाली है। मुकाबले के लिए टॉस का समय भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे है, जबकि खेल की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। इस मुकाबले के लिए लंबे समय से भारतीय और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार था।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किन चैनलों पर आएगा?
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की लाइव प्रसारण की बात करें, तो इसका आधिकारिक ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। यह नेटवर्क पूरे एशिया कप 2025 को ब्रॉडकास्ट कर रहा है। ऐसे में आपके इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए भी सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनल को सेलेक्ट करना होगा। ध्यान रहे अलग- अलग भाषाओं के लिए चैनल भी अलग-अलग हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के स्पिन अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं ये 3 भारतीय बल्लेबाज
भारत-पाकिस्तान का मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
इसके अलावा यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला आप ऑनलाइन टीवी या मोबाइल में देखना चाहते हैं, तो उसके लिए भी सोनी लिव ऐप होना अनिवार्य है। सोनी लिव पर आप इस मैच का आनंद फ्री में ले सकते हैं। यदि आपके फोन या एंड्रॉयड टीवी में यह डाउनलोड नहीं है, तो इसे अभी भी डाउनलोड करके रख लें, ताकि कल मुकाबले का एक भी पल आपसे मिस न हो जाए।
एक साल बाद टी20i में भारत और पाकिस्तान की होगी टक्कर
एक साल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। पिछली बार आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2024 में दोनों का सामना अमेरिका में हुआ था, जहां रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। वहीं इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों का सामना हुआ, जो वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, वहां भी पाक को इंडिया के हाथों दुबई में बुरी तरह पिटना पड़ा था। अब फिर से दुबई में ही दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: युद्ध के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर शोएब अख्तर ने दिया भयानक स्टेटमेंट
