India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का बड़ा धमाका भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में होने वाला है, जो 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।  

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कल यानी 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच जब भी मैदान पर मुकाबले होते हैं, तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर काफी प्रेशर रहता है। हालांकि, इतने बड़े दबाव के बाद भी ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हमें देखने को मिल सकता है। इस बार पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की काफी चर्चा हो रही है।इसलिए हमें आपको उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनरों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

अभिषेक शर्मा- स्पिन के सामने बल्लेबाजी में सक्षम

पाकिस्तान के गेंदबाजों को इस समय किसी भारतीय बल्लेबाजों का सबसे बड़ा डर है, तो वो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। जी हां, अभिषेक ने जिस तरह से टी20i क्रिकेट को एक अलग अंदाज में खेला है, उसे देख हर कोई हैरान है। यह बल्लेबाज स्पिन को खेलने में पूरी तरह सक्षम है। यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में इसका ट्रेलर भी उन्होंने बतौर बल्लेबाज दे दिया था, जब पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। इसके अलावा इनका टी20 इंटरनेशनल करियर स्ट्राइक रेट 193.94 का है। ये किसी भी गेंदबाज को बड़े हिट मारने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में यदि पाकिस्तान टीम को बचना है, इन्हें जल्दी निपटाना होगा।

सूर्यकुमार यादव- मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में रीढ़ की हड्डी

टीम इंडिया के कप्तान व बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। ऐसा कई बार उन्होंने करके भी दिखाया है। सूर्या के पास स्पिन और तेज दोनों गेंदबाजों को खेलने की कला है। पाकिस्तान इस मुकाबले में स्पिन के साथ जाने वाला है और इस सिचुएशन में सूर्यकुमार से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है, क्योंकि वो शानदार स्वीप शॉट खेलते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के ऊपर वो बड़े शॉट लगा सकते हैं। इस खिलाड़ी का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 167.31 का है। इसके अलावा वो 84 मैचों में 2605 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: युद्ध के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर शोएब अख्तर ने दिया भयानक स्टेटमेंट

तिलक वर्मा- मैच को अकेले पलटने की क्षमता वाले बल्लेबाज

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास अच्छा शॉट सेलेक्शन है, जो किसी भी पल मैच का रुख मोड़ सकते हैं। यह बल्लेबाज तेज रफ्तार से रन बनाने की क्षमता रखता है और जरूरत पड़े तो आराम से खेलकर पारी को लंबी भी कर सकता है। तिलक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 155.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा उनके नाम इस फॉर्मेट में 2 शतक भी दर्ज हैं। तिलक ने 26 टी20i मैचों में 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं। वो स्पिन को खेलने की पूरी क्षमता रखते हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ कारगर साबित हो सकता है। यदि इस बल्लेबाज का बल्ला दुबई में चल गया, तो अकेले यह पाकिस्तान को मैच से बाहर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकता है पाकिस्तान का स्पिन अटैक? संजय मांजरेकर का बड़ा दावा