India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई में खेला जाना है। इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तगड़ा स्टेटमेंट दिया है। उनके अनुसार दुबई का स्टेडियम खचाखच भरने वाला है। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को शुरू होने में अब 24 घंटे का समय रह गया है। ऐसे में अब बड़े-बड़े क्रिकेटरों के तीखे बयान आने लगे हैं। इस मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने धाकड़ स्टेटमेंट दिया है। इस विस्फोटक तेज गेंदबाज ने दावा किया है कि युद्ध के बाद दोनों टीमों के बीच टक्कर हो रही है, तो यह मुकाबला फूल पैक्ड रहने वाला है।

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से एक दिन पहले यह दावा किया है कि दुबई स्टेडियम में एक भी सीट खाली नजर नहीं आएगी। टैपमैड से बातचीत के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा,

भावनाएं बहुत ज्यादा हैं। अब हम पाकिस्तान युद्ध के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर खेलने के लिए उतर रहे हैं। सोचिए, क्या यह मुकाबला हाउसफुल नहीं होगा? किसी ने मेरे से सवाल किया कि पूरे टिकट नहीं बिके हैं। उसपर मैंने कहा कि आप क्या कर रहे हैं? सबकुछ बिक चुका हैं। ये सारी बातें बाहर की हैं।

View post on Instagram

पाकिस्तान के महान गेंदबाजों में से एक रहे हैं शोएब अख्तर

शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़े स्टार तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इस तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज के नाम 178 विकेट, वनडे में 274 विकेट और टी20i में 19 विकेट दर्ज है। ये वही तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने साल 2003 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.03 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जिसका रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। इस गेंदबाज को हमेशा 150+ kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकता है पाकिस्तान का स्पिन अटैक? संजय मांजरेकर का बड़ा दावा

भारत और पाकिस्तान की नजरें सुपर 4 में जगह पक्की करने पर

वहीं, इस एशिया कप टी20 में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले यूएई को 57 रनों पर समेट दिया और फिर महज 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल करके अपने टी20i इतिहास का सबसे फास्टेस्ट रन चेज किया है। पाकिस्तान की टीम भी अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है। सलमान अली आगा की टीम ने ओमान को 93 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस मैच में स्पिन गेंदबाजी का जादू दिखा है। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजरें दूसरी जीत दर्ज करके सुपर 4 की टिकट पक्की करने पर होंगी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कप्तानी में कौन भारी- सूर्यकुमार यादव या सलमान आगा?