Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सबसे बड़ा मैच कल आने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने सूर्यकुमार को आउट करने का तरीका बताया है।
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होने वाला है और उससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। सबसे पहले तो उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के कप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को किस प्रकार आउट किया जा सकता है और दूसरा ये की इस बार एशिया कप किस देश के हाथ लगेगी। आइए अकरम के इन दोनों दावों के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
वसीम अकरम ने बताया सूर्यकुमार यादव को आउट करने का तरीका
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शो के दौरान बातचीत में बताया था कि कैसे सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह दिखाई जा सकती है। उनसे शो में सवाल किया गया है सूर्या को किस तरह से पाकिस्तान की टीम आउट कर सकती है। उपसर जवाब देते हुए अकरम ने बोला कि सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं और हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ कैसी रणनीति अपनाई थी। उनके क्रीज पर आने के बाद फाइन लेग को ऊपर बुलाएं और इसके साथ-साथ स्क्वायर लेग को अंपायर के पास बुलाकर स्लो बाउंसर मारें। इस गेंद पर वो आपकी जाल में फंस सकते हैं।
वसीम अकरम ने किसे बताया एशिया कप 2025 का चैंपियन?
इसके अलावा वसीम अकरम ने एशिया कप 2025 के चैंपियन के बारे में भी अपनी भविष्यवाणी दे दी है। तेज गेंदबाज ने कहा कि इस बार खिताब के लिए सबसे ज्यादा फेवरेट टीम इंडिया है। इस टीम के जितने भी प्लेयर्स हैं, सभी का मनोबल हाई है। इसके अलावा अकरम से सवाल किया गया है कि 14 तारीख वाले मुकाबले में कोई अपसेट देखने को मिल सकता है? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीत को लेकर पाकिस्तान टीम को यकीन है और उन्हें ऐसा करके दिखाना भी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ की। उन्होंने बोला कि अभिषेक का स्ट्राइक रेट 193 का है और माइंडेड टी20i क्रिकेट में ऐसा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: युद्ध के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर शोएब अख्तर ने दिया भयानक स्टेटमेंट
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
- टीम इंडिया स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
- पाकिस्तान टीम स्क्वॉड: साहिबजादा फहीम, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हरिश राउफ, ख़ुशदिल शाह।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Online Streaming: ऑनलाइन टीवी या मोबाइल में भारत-पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं?
