India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को बायकॉट करने की मांग जोरशोर से देशभर में उठ रही है। आपको क्या लगता है कि यह मुकाबला खेला जाएगा? आइए हम आपको बताते हैं।
IND vs PAK Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 का बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले इस मैच को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश से यह आवाज उठ रही है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में खेलने न उतरे। हालांकि, बीसीसीआई ने इस मैच को करवाने की इजाजत दे दी है। कई नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर इस मैच का विरोध किया है। इतना ही नहीं, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के कई परिवारजनों ने भी कहा है कि इसे बायकॉट करना चाहिए। उधर महाराष्ट्र में शिवसेना ठाकरे गुट ने इसका कड़ा विरोध किया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है, कि क्या यह मैच आखिरकार खेला जाएगा?
पाकिस्तान मैच को लेकर टीम इंडिया में क्या चल रहा है?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया के अंदर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कई इंडियन प्लेयरों को लग रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। पूरे देशभर में जोरदार विरोध को देखते हुए टीम के अंदर भी इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, सार्वजनिक रूप से कोई भी खिलाड़ी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। खिलाड़ियों के दिमाग में इस असमंजस को दूर करने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और सभी सपोर्ट स्टाफ ने उनसे बातचीत की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मैच को अपने खेल के नजरिए से देखने की सलाह दी है। इसके अलावा सभी को अपना रवैया एग्रेसिव रखने और मैच जीतने की कोशिश करने के लिए कहा।
टीम इंडिया के पास मौजूद हैं एक से बढ़कर एक मैच विनर
इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी आगे नजर आ रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, रिंकु सिंह जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे शानदार विकल्प हैं। ऐसे में इनके सामने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को खड़े होने में भी घुटने कांप रहे होंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बना लेगी टीम इंडिया? समझें प्वाइंट्स टेबल का समीकरण
दुबई में दोनों टीमों की स्पिन गेंदबाजों पर होंगी सबकी नजरें
एशिया कप 2025 में दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में जीत मिल चुकी है। टीम इंडिया ने जहां यूएई को 9 विकेट से 93 गेंदें शेष रहते ही हरा दिया, तो वहीं पाकिस्तान ने भी ओमान को 93 रनों से हराया। दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। अब ऐसे में दुबई की पिच पर एक बार फिर से दोनों टीमों के फिरकी गेंदबाजों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। जिस तरह से यहां पिछले कई मुकाबले हुए हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आज जो टीम स्पिन को अच्छा खेलेगी, वो बाजी मार सकती है।
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak Match: 'सूर्या-गिल दुबई के आसमान में छक्के उड़ाने को तैयार', मैच से पहले क्या बोली जनता?
