India vs Pakistan Match: एशिया कप में आज  भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होना है। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जानते हैं, पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर क्या कह रहे लोग?  

Ind vs Pak Match Social Media Reaction: एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान एक बार फिर मैदान-ए-जंग में होंगे। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। क्रिकेट फैन्स के बीच इस मैच को लेकर एक अलग ही लेवल का रोमांच देखा जा रहा है। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग जहां पाकिस्तान से मैच नहीं खेलने के पक्ष में हैं, तो कुछ का कहना है कि क्रिकेट एक खेल है और इसे पॉलिटिक्स से दूर ही रखना चाहिए। जानते हैं इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले आखिर क्या है यूजर्स की राय।

द प्रोफेसर नाम के एक यूजर ने लिखा, 𝐁𝐁𝐁—𝐁𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫, 𝐁𝐚𝐭 और 𝐁𝐚𝐥𝐥, हम भारतीयों ने हमेशा पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है! सूर्यकुमार और गिल दुबई के आसमान में छक्के उड़ाने के लिए तैयार! @BCCI आइए इस दबदबे को जारी रखें!

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें : IND vs PAK Online Streaming: ऑनलाइन टीवी या मोबाइल में भारत-पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं?

वहीं, रोहित नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, #BCCI और सरकार चाहे जो भी स्पष्टीकरण या औचित्य दें, लेकिन तथ्य तो यही है कि #AsiaCup2025 में #INDvsPAK मैच का शक्तिशाली #BCCI द्वारा बहिष्कार या रद्द किया जा सकता था। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है।

Scroll to load tweet…

JJ नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, जब से मैं जानने लायक हुआ, तब से ही भारत-पाक मैचों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। दशकों से एक भी मैच नहीं छोड़ा। लेकिन मुझे लगता है कि पहलगाम में जो हुआ, उसके लिए मैं आज का मैच छोड़ दूंगा। मुझे लगता है यही सही होगा।

Scroll to load tweet…

शुभम नागपुरे ने X पर लिखा- हां, राष्ट्र प्रथम! कैसे @BCCI ने #INDvsPAKMatch #indvspak2025 की अनुमति दी। मैं यह मैच बिल्कुल नहीं देखूंगा।

Scroll to load tweet…

जवानों के बलिदान के लिए क्या हम एक मैच नहीं छोड़ सकते?

लेफ्टिनेंट कर्नल विकास गुर्जर ने X पर लिखा- हमारे जवानों के परिवार सब कुछ बलिदान कर देते हैं। फिर चाहे पति हो, बेटे हों, पिता हो या भाई की। क्या हम एक छोटा सा बलिदान अपनी तरफ से नहीं दे सकते। क्या भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को हम नहीं छोड़ सकते।

BCCI आखिर क्यों पाकिस्तान से मैच करवाने पर अड़ा?

वहीं, एक अन्य शख्स ने X पर लिखा- एक तरफ पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष लोगों को पाकिस्तान ने मारा, दूसरी ओर बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ मैच करवाने पर अड़ा हुआ है। क्या इसे ही सच्चा न्याय माना जाए, क्या इसे शहीदों के प्रति सच्चा सम्मान माना जाए?

पहलगाम के आंसुओं को BCCI ने इतनी जल्दी भुला दिया

एक और यूजर ने BCCI को आड़े हाथों लेते हुए कहा- क्या भारत का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहलगाम के उन आंसुओं को इतनी जल्दी भूल गया। आज के समय में राष्ट्रवाद सिर्फ चुनाव में वोट वोट के लिए रह गया है।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए वसीम अकरम ने बिछाया जाल, बताया कैसे बनेंगे शिकार?