अभिषेक शर्मा ने कोहली के रिकॉर्ड पर डाला विराट संकट, फाइनल में इतिहास रचने के बेहद करीब

Published : Sep 28, 2025, 03:06 PM IST
 Abhishek Sharma vs Virat Kohli T20I

सार

IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का जब फाइनल खेला जाएगा, तो उसे मुकाबले में अभिषेक शर्मा के ऊपर सभी भारतीय फैंस की नजरें रहने वाली हैं। इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है। 

Abhishek Sharma Asia Cup Final: अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप 2025 में आग उगल रहा है जिसके चलते मैदान पर लगातार रनों की बरसात हो रही है। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन पर विराजमान हैं। अभिषेक के पास अभी एक और मुकाबला बचे हुए हैं जो भारत और पाकिस्तान का फाइनल है। इस मुकाबले में अभिषेक के पास एक विशाल रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार अवसर है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड संकट में नजर आ रहा है। उसे रिकॉर्ड को तोड़ने के पीछे कोई और नहीं बल्कि अभिषेक खुद हैं। इस फाइनल में 11 रन बनाते ही अभिषेक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे।

एशिया कप में जमकर गरजा है अभिषेक शर्मा का बल्ला

विशेष कप T20 2025 में अभिषेक शर्मा ने 6 मुकाबले खेले हैं और 6 पारियों में 51.60 की औसत और 204.63 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 309 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन लगातार अर्धशतक भी निकले हैं। इस वक्त अभिषेक इस टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। सुपर 4 राउंड में तो अभिषेक ने कमाल की बल्लेबाजी की है, जहां पाकिस्तान के खिलाफ 74, बांग्लादेश के खिलाफ 75 और श्रीलंका के खिलाफ 59 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी अभिषेक ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब एक बार फिर फाइनल में उनके पास एक बड़ा मौका है।

विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर अभिषेक ने डाला संकट

विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभिषेक शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में सिर्फ 11 रन ही बनाने होंगे। यदि वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वह किसी भी मल्टीनेशनल टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड किंग विराट के नाम दर्ज है। साल 2014 आईसीसी T20i वर्ल्ड कप में कोहली ने 6 पारियों में 106.33 की शानदार औसत से 319 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। विराट का रिकॉर्ड अभी भी सबसे ऊपर है।

और पढ़ें- मुफ्त-मुफ्त-मुफ्त टीवी पर एकदम मुफ्त में देखें भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबला

फुल नेशन मेंबर में भी बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं अभिषेक शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अभिषेक के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर है। वह T20 इंटरनेशनल मल्टी नेशन या सीरीज में फुल नेशन मेंबर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ उन्हें 23 रन ही बल्ले से बनाने हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट के नाम है, जिन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज में जाकर टी20i सीरीज में 82.75 की औसत से 331 रन बनाए हैं। उस श्रृंखला में साल्ट का स्ट्राइक रेट 189.95 का रहा और उनके बल्ले से 2 सेंचुरी आई थी।

और पढ़ें-एशिया कप 2025 फाइनल: पाकिस्तान को चारों खाने चित कर सकती है भारत के ये 4 स्ट्रांग प्वाइंट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड