India vs Pakistan Asia Cup Final 2025 Free Live Telecast: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार रात 8:00 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को टीवी पर आप कैसे फ्री में देख सकते हैं, आइए जानें...
Asia Cup Final 2025 Live On TV Free: एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने है। इस मुकाबले को कोई भी फैन छोड़ना नहीं चाहेगा। भारत की 140 करोड़ जनता टीवी पर निगाहें टिकाई रहना चाहती है, लेकिन एशिया कप का मुकाबला देखने के लिए आपको सोनी लिव ऐप सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। हालांकि, अगर आप टीवी पर इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मुकाबला टीवी पर फ्री में कैसे देखा जा सकता है।
टीवी पर कैसे फ्री में देखें भारत पाकिस्तान मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। उसका टॉस शाम 7:30 बजे होगा। इस मैच को अगर आप टीवी पर फ्री में देखना चाहते हैं, तो आप डिश टीवी के डीडी स्पोर्ट चैनल नंबर 079 पर इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा फैन कोड ऐप पर भी इस मैच को फोन में देखा जा सकता है। वहीं, एशियानेट न्यूज नेटवर्क हिंदी की वेबसाइट पर भी आपको लाइव अपडेट मिलते रहेंगे।
और पढ़ें- Asia Cup 2025 Final: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
कहां-कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच
डीडी स्पोर्ट्स के अलावा भारत-पाकिस्तान मुकाबला सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी आप टीवी पर ये मैच देख सकते हैं। हालांकि, सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। लेकिन अगर आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए मैच देखना चाहते हैं और आप जियो यूजर हैं, तो 175 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ आपको 10 ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलेगा, जिसमें सोनी लिव ऐप भी शामिल है। इसके अलावा 10GB डेटा भी आप यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan: इन 5 गेंदबाजों का है पाकिस्तान पर खौफ
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का रोमांच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है। दोनों टीमें इतिहास में पहली बार आमने-सामने है। लेकिन भारत ने आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है, तो वहीं पाकिस्तान को 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी मिली है। आंकड़ों में भारत बेहद आगे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय टीम 9वीं ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है।
