IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

Published : Sep 11, 2025, 08:30 PM IST
ind vs pak asia cup 2025

सार

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। अब कई फैंस के दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि क्या भारतीय प्लेइंग 11 में कोई बदलाव हो सकता है? यहां हम आपको इससे जुड़े सवालों का जवाब देंगे। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शंखनाद हो चुका है और कुल 8 एशियाई टीमें आमने-सामने हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा किसी मुकाबले की इस वक्त चर्चा हो रही है, तो वो भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत भी कर दी है। भारतीय टीम ने यूएई को एकतरफा हराया है और अब टीम की नजरें सीधे पाकिस्तान की ओर है। 14 सितंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच दुबई में टक्कर होने वाली है। अब इसे लेकर यह सवाल है, कि क्या भारतीय प्लेइंग 11 सेम होगी? या फिर कोई बदलाव देखने को मिलेगा? आइए इसपर बात करते हैं...

यूएई के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 8 नंबर तक बल्लेबाजी लेकर मैदान पर आई थी, जिसमें अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और संजू सैमसन शामिल थे। इसके अलावा टीम में तीन प्रॉपर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती खेल रहे थे। ऐसे में देखें, तो भारत के पास 3 स्पिन विकल्प थे। वहीं, 3 तेज गेंदबाजी के ऑप्शन थे। लेकिन, अब मामला यह है कि एक बड़ा मैच है और सामने पाकिस्तान की टीम। अब इस परिस्थिति में क्या 3 स्पिन गेंदबाज या शिवम दुबे का खेलना सही होगा?

क्या पाकिस्तान के खिलाफ भी 3 स्पिनरों के साथ खेलेगा भारत?

चुकीं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाना है। वहां, पर यूएई के खिलाफ मैच में स्पिन का जादू सर चढ़कर बोला था और कुलदीप यादव 4 विकेट ले गए थे। उनके अलावा वरुण ने भी किफायती गेंदबाजी की और 1 विकेट झटके। हालांकि, मैच ज्यादा देर तक नहीं चला जिस वजह से अक्षर पटेल को ज्यादा बॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ी, वरना वो भी विकेट ले जाते। अब ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी गौतम गंभीर सेम दांव खेल सकते हैं। सीधे तौर पर देखें, तो स्पिन गेंदबाजी में बदलाव की संभावना कम है।

क्या पाकिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी?

अब बात भारतीय प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज की आती है। यूएई के खिलाफ मात्र एक प्रॉपर तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह खेल रहे थे और उनका साथ ऑलराउंड हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दे रहे थे। दुबे ने बढ़िया गेंदबाजी भी की और 3 विकेट सिर्फ 4 रन देकर अपने नाम किए। ऐसे में वही दुबई के मैदान पर इस ऑलराउंडर को बाहर करना एक बड़ा सवाल हो सकता है। यह देखने वाली बात होगी, कि क्या मैनेजमेंट दुबे वाली दांव ही चलेगी या फिर उनकी जगह पर पाकिस्तान के सामने अर्शदीप सिंह को मौका देगी। वहीं, हार्दिक और बुमराह का खेलना लगभग तय है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को बताया एशिया कप की सबसे खतरनाक टीम

क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी में होगा बदलाव?

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो जैसा की हमनें यूएई के खिलाफ देखा है कि शुभमन गिल बतौर ओपनर खेलते नजर आए। वहीं, संजू सैमसन के बैटिंग लाइनअप में बदलाव किया गया है। अभिषेक शर्मा भी अच्छी लय में हैं। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा कमाल कर रहे हैं। इनके साथ-साथ हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल बल्लेबाजी में दम दिखाने की क्षमता रखते हैं।। ऐसे में पाकिस्तान के सामने भी पिछले मैच वाले बल्लेबाज ही दिखाई दे सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम पर अकेला भारी पड़ सकता है यह भारतीय बल्लेबाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL