
India vs South Africa 3rd ODI: तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की है। भारत के सामने 271 रनों का लक्ष्य था, जिसे यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी से बौना बना दिया। यशस्वी ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं, हिटमैन ने भी लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने भी कमाल का योगदान दिया और रन चेज मास्टर की तरह बल्लेबाजी की।
विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 270 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक के बल्ले से एक शानदार शतक निकला। उन्होंने 106 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के मारे। उनके अलावा कप्तान तेंबा बावुमा ने 48 रनो की पारी खेली। ब्रेविस ने भी 29 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू ब्रिट्जके ने 24 रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपाया।
और पढ़ें- IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral
टॉस जीतकर केएल राहुल का गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। गेंद से कुलदीप यादव ने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन दिए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 10 ओवर में 66 रन देकर चार बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली। इसी वजह से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 270 रनों पर रोक दी।
भारतीय टीम ने 271 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल रहे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 गेंदों पर 155 रन जोड़े। रोहित 73 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के मारे। वहीं, यशस्वी अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। जायसवाल ने रनों की पारी खेली, जिसमें चौके और छक्के मारे। विराट कोहली ने भी चेज में लाजवाब प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-लारा के क्लब में मारी एंट्री