IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-लारा के क्लब में मारी एंट्री

Published : Dec 06, 2025, 07:32 PM IST
Rohit Sharma 20000 runs in international

सार

Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा का बल्ला गरज रहा है। उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। टीम इंडिया के सामने 271 रनों का लक्ष्य है। हिटमैन ने नया इतिहास रचा है। 

India vs South Africa 3rd odi: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक नया इतिहास रचा है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में वो गेंदबाजों की क्लास लेते नजर आए हैं। हाफ सेंचुरी लगाने से पहले ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। हिटमैन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की क्लब में एंट्री मारी है। रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। अभी तक 3 इंडियन ने यह मुकाम हासिल किया था...

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने रोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। इस बड़े मुकाम तक सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही पहुंच पाए हैं। सूची में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने अभी तक 20 हजार रन बनाए थे, लेकिन अब हिटमैन इस क्लब में आ चुके हैं। वहीं, इस मामले में दुनिया के 13वें बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने इस कारनामे को 27 रन बनाते ही हासिल कर लिया। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर हैं। उनके बल्ले से 34,357 रन निकले हैं।

और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली इस सूची में कहां हैं?

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली का नाम आता है। उन्होंने अभी तक 27,808 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम है, जिन्होंने 24,064 रन बनाए। रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं, क्योंकि टेस्ट और टी20i क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। यदि वो अभी तीनों फॉर्मेट में एक्टिव होते, तो कम से कम राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

तीसरे वनडे में जीत के करीब टीम इंडिया

तीसरे वनडे में टीम इंडिया जीत के करीब पहुंची है। रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ यशस्वी जायसवाल दे रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करती हुई साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.5 ओवर में 270 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 119 रन हो चुके हैं। 22 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है।

और पढ़ें- IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral
IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड