
Virat Kohli and Kuldeep Yadav Dance Viral: विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर हों और उनके द्वारा कुछ अजीबो-गरीब रिएक्शन न देखने को मिले, तो फैंस का दिन नहीं बनता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेल रही है। भारतीय टीम के गेंदबाज ने इस मैच में कहर बरपाया है। कुलदीप यादव ने बल्लेबाजों की बत्ती गुल कर दी। लेकिन सबसा बड़ा मोमेंट कॉर्बिन बॉश का विकेट था, जो कुलदीप ने काउट एंड बोल्ड किया। इसके बाद किंग कोहली ने ऐसा डांस किया, जिसने क्रिकेट फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 43वें ओवर में यह घटना देखने को मिली। स्पिनर कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को एक शानदार गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने अपनी ही गेंद पर एक जबरदस्त कैच लपका। वह 12 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। जैसे ही कुलदीप ने यह विकेट लिया, उसी समय फील्डिंग कर रहे विराट कोहली दौड़कर उनके पास पहुंचे। इस दौरान दोनों ने कपल डांस किया, जिसे देख ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे। फैंस को विराट और कुलदीप की जुगलबंदी काफी पसंद आई। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया है।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका की पारी 270 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। 47.5 ओवर में पूरी टीम ऑलआउट हो गई। कुलदीप ने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन दिए और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, कृष्ण ने 10 ओवर में 66 रन देकर चार बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली। वहीं, ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक जड़ा। उन्होंने 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के मारे।
भारतीय टीम के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें किंग विराट कोहली के ऊपर सभी की नजरें होंगी। इस सीरीज में उनका बल्ला आग की तरह गरज रहा है। पिछले दो वनडे मुकाबले में शतक लगा चुके हैं और तीसरे के करीब खड़े हैं। यदि विशाखापट्टनम में उनका बल्ला चल गया और एक शतक आ गया, तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के जॉइंट नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 2019 में कोहली ने लगातार तीन शतक लगाया था। अब दूसरी बार ऐसा कारनामा कर सकते हैं। फिलहाल दो बार वनडे में शतकों की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के पास है।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड