IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अर्शदीप सिंह ने पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल ने वह कर दिखाया, जो गिल-रोहित नहीं कर पाए।
India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वन डे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर फील्ड करने का फैसला किया। मैच से पहले सभी भारतीय फैंस को एक बहुत बड़ी लक की उम्मीद कप्तान केएल राहुल से थी और हुआ भी कुछ वैसा ही। भारतीय टीम के कप्तान लंबे समय के बाद टॉस जीतने में सफल हुए। पिछले दो मुकाबले में टॉस ने बड़ा किरदार निभाया है। राहुल ने जैसे ही टॉस अपने नाम किया, वैसे ही पिछले 20 वनडे मुकाबले से लगी दाग खत्म हो गई। करीब 2 साल के बाद में में ब्लू के पक्ष में सिक्का गिरा है।
पिछले 20 वनडे मैचों से भारत नहीं जीता टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे से पहले कल 20 मैच खेले जा चुके थे, लेकिन टीम इंडिया के पक्ष में एक भी बार सिक्का नहीं गिरा। या सिलसिला साल 2023 आईसीसी मांस वनडे विश्व कप से शुरू हुआ था, जब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टॉस में हराया। उसके बाद मेन इन ब्लू के लिए टॉस जीतना एक सपना बनकर रह गया था। मगर विशाखापट्टनम के मैदान पर कप्तान के एल राहुल ने टॉस अपने नाम करके भारतीय टीम पर लगा बड़ा दाग हटा दिया है।
भारत ने आखिरी बार टॉस कब जीता था?
टीम इंडिया ने आखिरी बार टॉस साल 2023 वनडे विश्व कप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। उसके बाद फाइनल में भारतीय टीम के पक्ष में सिक्का नहीं गिरा और मुकाबला भी हाथ नहीं आया। उसके बाद से लगातार हार का सिलसिला जारी रहा और यह 3 दिसंबर 2025 तक चला। यह समय इतना लंबा था कि फैंस भी अचंभित हो रहे थे। उन्हें भारत के लिए टॉस जीतना एक मजाक सा लगने लगा था। लेकिन, जो काम अब तक रोहित शर्मा और केएल राहुल भी कर पाए, वो राहुल ने कर दिखाया।
और पढ़ें- हैपी बर्थडे जसप्रीत बुमराहः 16 बार 5 विकेट, ये हैं क्रिकेटर के कुछ खास अचीवमेंट
बाएं हाथ से केएल राहुल ने उछाला सिक्का
विशाखापट्टनम में मैच शुरू होने से पहले जब टॉस हुआ तो सभी फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। यहां तक के कमेंटेटर भी यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि, शायद आज टॉस हार का सिलसिला खत्म हो जाए और हुआ भी कुछ ऐसा ही। केएल राहुल ने इस मुकाबले में अपने बाएं हाथ से सिक्के को उछाला, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। आखिरकार मेन इन ब्लू के पक्ष में टॉस आया इसके बाद प्रेजेंटेशन में मुरली कार्तिक ने घोषणा की टीम इंडिया टॉस जीत गई। सिक्का भारत के पक्ष में गिरते ही भारतीय फैंस पूरी तरह से चिल्ला उठे।
अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई पहली सफलता
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सिर्फ टॉस ही नहीं जीता, बल्कि शुरुआत भी एकदम शानदार अंदाज में की। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रायन रिकल्टन को खाता नहीं खोलने दिया और पांचवीं गेंद पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। बाएं हाथ के अर्शदीप ने एक शानदार गेंद डाली जिसने रेयान के बल्ले का किनारा लिया और सीधे विकेटकीपर केएल राहुल के दस्ताने में चली गई।
और पढ़ें- India vs South Africa 3rd ODI: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
