IND vs SA 3rd ODI: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। यह मुकाबला निर्णायक होने वाला है। लाइव प्रसारण की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे से होगी।
India vs South Africa 3rd ODI Toss: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है, क्योंकि श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। ऐसे में यह मैच डिसाइडर होगा। टीम इंडिया के लिए राहत की खबर यह है, कि कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला कर लिया है। वहीं, टीम में एक बदलाव हुए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में 2 चेंजेस देखने को मिले हैं।
वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 से हुए बाहर
पिछले दो वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। उन्होंने रांची वनडे में 13 और रायपुर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। गेंद से भी कोई सफलता उन्हें नहीं मिली। ऐसे में तीसरे वनडे के लिए मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर रखा है और उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को मिली है। तिलक ने अभी तक भारतीय टीम के लिए चार वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 22.67 की औसत से 68 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 1 अर्धशतक है। टी20i में अपनी जगह पक्की करने वाले तिलक अब वनडे में भी धाक जमाना चाहेंगे।
साउथ अफ्रीका के 2 प्रमुख खिलाड़ी आउट
वहीं, साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में भी दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में अब वह तीसरे वनडे के लिए भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह रायन रिकल्टन और ओ बर्टमैन आए हैं। रायन बल्लेबाजी करते हैं, जबकि बर्टमैन तेज गेंदबाज हैं।
और पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
विराट कोहली पर होंगी फैंस की नजरें
पिछले 2 मैचों में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली के ऊपर विशाखापट्टनम में भी फैंस की नजरे रहने वाली हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा भी कर रही है और किंग कोहली इस मामले में काफी आगे हैं। उन्हें चेज मास्टर भी कहा जाता है। इसके अलावा विराट के पास इतिहास रचने का भी मौका है। यदि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में एक और सेंचुरी लगा देते हैं, तो वह एक सीरीज में शतकों की हैट्रिक लगाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम की बराबरी कर लेंगे। इससे पहले विराट ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाया था।
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: तेंबा बावुमा (कप्तान), रायन रिकल्टन, एडम मारक्रम, मैथ्यू ब्रिट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओ बार्टमैन
और पढ़ें- IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?
