
IND W vs SA W, Womens world cup 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का दसवां मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 251 रन बोर्ड पर लगाए। ऋचा घोष ने 8वें नंबर पर आकर 77 गेंदों पर 94 रनों की धाकड़ पारी खेली। लेकिन, जब गेंदबाजी की बारी आई, तब क्रिकेट के मैदान पर भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ के द्वारा अद्भुत कैच देखने को मिला। उन्होंने विश्व कप के मंच पर अविश्वसनीय कैच लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। आइए उसके ऊपर नजर डालते हैं...
यह पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स सामने बल्लेबाजी कर रही थीं। पारी के तीसरे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ गेंदबाजी करने आईं। उस समय ब्रिट्स का खाता नहीं खुला था। गौड़ ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ साइड गुड लेंथ पर फेंकी, जिसे ब्रिट्स ने डाउन द ट्रैक सामने चौका मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में गई और क्रांति ने बाएं साइड में जबदरस्त डाइव लगाते एक हाथ से कैच लपक लिया। उनके इस कैच को देख मैदान पर मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।
और पढ़ें- सिर्फ 23 रन बनाकर स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में मची सनसनी
टॉस हार का जब पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम आई, तो शुरुआत अच्छी हुई थी। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद जैसे ही स्मृति का विकेट गिरा, वैसे ही पारी लड़खड़ाने लगी। हालात ये हुई कि भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज सिर्फ 102 रन के स्कोर पर ढेर हो गए। फिर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई ऋचा घोष ने पारी को संभाला और अमनजोत कौर के साथ मिलकर 51 और स्नेह राणा के साथ 88 रनों की लाजवाब साझेदारी की। ऋचा अंत के ओवर तक खड़ी रहीं और 77 गेंदों पर 11 चौके, 4 छक्के की मदद से 94 रन बनाईं। उनकी पारी के कारण भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 252 रनों का टारगेट सेट कर दिया।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने लाजवाब गेंदबाजी करके दिखाया था। उन्होंने उसे मुकाबले में 10 ओवर में केवल 20 रन खर्च किए थे और तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड भी दिया गया था। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी 1 विकेट अपने नाम किए थे। क्रांति का हालिया फॉर्म बेहद कमाल का रहा है।
और पढ़ें- 77 गेंद, 94 रन... ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से मचाया तांडव, तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड