Richa Ghosh Record: भारतीय महिला बल्लेबाज ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के दसवें मुकाबले में 94 रनों की धाकड़ पारी खेली है। आठ में नंबर पर आकर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

IND vs SA, Womens ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के दसवें मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष ने बल्ले से तांडव कर दिया। 77 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेल कर उन्होंने साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी को पूरी तरह बिखेर दी। ऋचा ने अपने टीम के लिए परी उसे समय खली जब 100 रन पर 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। आठवें नंबर पर आकर उन्होंने कहर बरपा दिया और भारतीय महिला टीम को 251 तक पहुंचा दिया। अपनी बल्लेबाजी में घोष ने 11 चौके और 4 छक्के मारे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइए जानते हैं...

बॉल के हिसाब से 1 हजार रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज

ऋचा घोष ने महिला वनडे में अपने करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह विश्व क्रिकेट में सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज बन चुकी हैं। उन्होंने सिर्फ 1010 गेंदों पर यह कारनामा करके दिखाया है। ऋचा ने ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग 1011 गेंद और एलिसा हिली 1022 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिलहाल उनसे एशले गार्डनर और नट साइबर ब्रंट हैं। गार्डनर ने 917 और ब्रंट ने 943 गेंदों पर 1000 रन पूरे किए थे।

8वें नंबर पर महिला विश्व कप की सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज

महिला वनडे विश्व कप में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करके सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज ऋचा घोष बन चुकी हैं। 94 रनों की धाकड़ पारी खेलकर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज पूजा वस्त्रकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में 67 रनों की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में यह कारनामा करके रिचा ने तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

और पढ़ें- IND vs SA, Womens World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

विमेंस वनडे में नंबर 8 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं

इसके अलावा ऋचा घोष महिला वनडे क्रिकेट में नंबर आठ पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के सीएल ट्रायोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में इसी साल इस नंबर पर आकर 74 रनों की पारी खेली थी। अब इस मामले में रिचा सबसे आगे निकल चुकी हैं।

भारत के पास वर्ल्ड कप 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का मौका

ऋचा घोष की शानदार 94 रनों की पारी के चलते भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में साउथ अफ्रीका के सामने 251 रन बनाए हैं। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। अब ऐसे में टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करनी है, तो भारतीय गेंदबाजों को लाजवाब प्रदर्शन करना होगा।

और पढ़ें- IND W vs SA W: सिर्फ 23 रन बनाकर स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में मची सनसनी