Smriti Mandhana Record: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 10 में मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। सिर्फ 23 रन बनाकर भी उन्होंने इतिहास रचा है। 

IND W vs SA W, Smriti Mandhana Record: स्मृति मंधाना ने क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है। महिला वनडे विश्व कप 2025 के दसवें मुकाबले में उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका का कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को आमंत्रित किया। स्मृति बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आईं और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गई है।

स्मृति मंधाना ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कमाल करके दिखाया है। वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं। साल 2025 में स्मृति के नाम 982 रन हो गए हैं। इस मुकाबले में 13 रन बनाते ही उन्होंने यह कारनामा कर दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिन्होंने साल 1997 में 14 पारियों में 970 रन बनाई थीं। वहीं, तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की लॉरा वॉल्वर्ट हैं, जिनके बल्ले से 2022 में 18 इनिंग्स में 882 रन निकले थे।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान

वर्ल्ड कप 2025 में लगातार तीसरी बार स्मृति मंधाना बल्ले से फ्लॉप

भले ही स्मृति मंधाना ने इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाई हों, लेकिन उनका वर्ल्ड कप 2025 अब तक कुछ खास नहीं गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी केवल 23 रन बनाकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट हुई थीं। उनके इस खराब फार्म ने भारतीय टीम के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्मृति एक मैच विनर बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से इस बड़े टूर्नामेंट में रन आने की जरूरत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में स्मृति ने बनाए थे 300 रन

वर्ल्ड कप 2025 में बल्ले से फ्लॉप चल रही स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करके आई थीं। उन्होंने तीन मुकाबले में 100.00 की औसत और 138.25 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे। पहले वनडे मैच में 58, दूसरे में 117 और तीसरे में 125 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से लगातार दो सेंचुरी निकली थी। लेकिन वर्ल्ड कप स्टेज पर लगातार फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड