IND vs SA: पहला ODI, रांची की पिच... बल्लेबाज या गेंदबाज किसके लिए बनेगी काल?

Published : Nov 29, 2025, 11:45 AM IST
Ranchi Cricket Stadium

सार

Ranchi Pitch Report: टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में होने जा रहा है। 30 नवंबर को पहला मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। यहां की पिच का मिजाज मौसम की तरह बदलता है। बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा राज? 

IND vs SA, Ranchi Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची के बिरसामुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने का इससे बेस्ट मौका नहीं होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्क्वॉड में आने के बाद भारतीय बल्लेबाजी में फायर पावर नजर आ रही है। हालांकि, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर टीम में नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह आराम कर रहे हैं। दूसरी ओर मेहमान टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं। हालांकि, रांची में उनके लिए आसान नहीं होगा। आइए पिच रिपोर्ट देख लेते हैं...

रांची की पिच का मिजाज कैसा होगा?

रांची में पिच आमतौर पर काफी स्लो रहती है। इस विकेट पर बैट्समैन को रन बनाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। हालांकि, स्पिनरों की यहां तूती बोलती है, क्योंकि बॉल सतह को पकड़कर घूमती है। ऐसे में जब गेंद पिच पर घूमेगी, तो बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है। इसे एक लाइन में कहें, तो इस ग्राउंड पर फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलेगा। हां, लेकिन बल्ले और गेंद के बीच कांटे की टक्कर जरूर हो सकती है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धांसू खिलाड़ी हैं।

और पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में किसके आंकड़े हैं सबसे बेस्ट?

रांची की पिच के आंकड़े कैसे हैं?

बिरसामुंडा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 9 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहली बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 3 में जीत नसीब हुई है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 बार टीमों ने मैच अपने नाम किया है। इससे यह साफ पता चलता है, कि यहां बाद में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान पहले वनडे में भी टॉस जीतकर पहला फील्डिंग करने का फैसला ही करेंगे।

पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर

रांची में पहली पारी का औसत स्कोर 235 रन रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में यह 189 हो जाता है। इसके अलावा ओस की बूंदें भी पहले फील्डिंग करने वाली टीम को मदद पहुंचा सकती है। ऊपर से झारखंड में ठंड रहती है, जिससे शाम के समय ओस आने की उम्मीद काफी अधिक है। ऐसे में कप्तान केएल राहुल भी चाहेंगे, कि सिक्का उनका पक्ष में जाए, ताकि पहले गेंदबाजी की जा सके। वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। अब तक 12 बार कप्तानी करते हुए 8 मुकाबले में जीत दर्ज की है।

और पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाज, एक अभी टीम में शामिल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11