ODI में टूटेगा साउथ अफ्रीका के घमंड, ये 3 भारतीय लेंगे टेस्ट सीरीज हार का बदला

Published : Nov 29, 2025, 10:35 AM IST
IND vs SA ODI

सार

IND vs SA ODI: टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। 30 नवंबर को पहला वनडे रांची में खेला जाएगा। भारत के पास क्लीन स्वीप करके बदला लेने का मौका है। इन 3 खिलाड़ियों के ऊपर सभी की नजरें होंगी। 

India vs South Africa ODi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला रांची, दूसरा रायपुर और तीसरा विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। केएल राहुल के पास टीम की कमान है। विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। अफ्रीकी गेंदबाजों ने नाक में दम कर दिया था, लेकिन इस हार का बदला भारतीय खिलाड़ी वनडे में ले सकते हैं। इस सीरीज में मेहमान टीम का सफाया किया जा सकता है। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। आइए उनके बारे में बताते हैं, जो दक्षिण अफ्रीका की धज्जियां उड़ा सकते हैं...

विराट कोहली

किंग विराट कोहली टीम इंडिया के लिए एक बार फिर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वनडे क्रिकेट में इस बल्लेबाज से बड़ा विश्व क्रिकेट में कोई दूसरा नहीं है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट का नंबर सचिन तेंदुलकर के बाद आता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। इस टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं। विराट ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 से लेकर 2023 तक 31 मैचों में 65.39 की औसत से 1,504 रन बनाए हैं। यह खिलाड़ी अफ्रीकी टीम के लिए काल बन सकता है।

और पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के सामने रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

यशस्वी जायसवाल

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना परचम लहरा दिया है। वनडे क्रिकेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के सामने बड़ी ऑपर्च्युनिटी है। यशस्वी एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें लंबी पारी खेलने में महारथ हासिल है। यही वजह है, कि टेस्ट में उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 इनिंग में केवल 1 अर्धशतक आया है, जिसका बदला वनडे में ले सकते हैं। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज का बल्ला चला, तो अफ्रीका घुटनों में आ जाएगी।

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वैसे तो, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कुछ खास नहीं है। 26 वनडे मुकाबले में 33.58 की औसत से 25 इनिंग में 806 रन बनाए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने एक शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा वो इस समय लाजवाब फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आख़िरी वनडे में शानदार शतक जड़ा था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उससे पहले वनडे में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ इनका बल्ला चला, तो ये बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। दोहरा शतक लगाना इनके लिए कोई कठिन काम नहीं है, क्योंकि 3 पहले लगा चुके हैं, जो किसी भी बल्लेबाज ने अभी तक नहीं करके दिखाया है।

और पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में किसके आंकड़े हैं सबसे बेस्ट?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर