IND vs SA ODI: टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सामना 3 मैचों की वनडे सीरीज में होगा। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। रोहित शर्मा भी बतौर ओपनर खेलते हुए दिखेंगे। उनका इस टीम के सामने अग्निपरीक्षा होगी।
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बार फिर यह साबित करने का मौका है, कि वह वर्ल्ड कप 2027 खेलने की पूरी काबिलियत रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी उनका बल्ला गरजा था और बल्ले के साथ दिल्लगी को लेकर उन्होंने कठिन परीक्षा पास की थी। मगर हिटमैन के सामने दक्षिण अफ्रीका बड़ी चुनौती लेकर आ रही है। उनके इस टीम के खिलाफ आंकड़े कुछ इसी तरह की कहानी बयां करती हैं, कि कैसी उन्हें गेंदबाजों के सामने अग्निपरीक्षा देनी पड़ी है...
रांची में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 30 नवंबर को रांची के बिरसामुंडा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के संन्यास को लेकर भी अटकलें चल रही हैं। कोहली से ज्यादा फोकस में रोहित रहेंगे, क्योंकि वर्ल्ड कप 2027 में उनके खेलने की संभावनाओं को बीच में लपेटकर बार-बार फॉर्म और दोनों के एज का हवाला दिया जा रहा है।
और पढ़ें- India vs South Africa: पहला वनडे, भारत की प्लेइंग 11 में दिखेगा नया कॉम्बिनेशन
बेहतर फॉर्म से गुजर रहे हैं रोहित शर्मा
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय लाजवाब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था। उससे पहले दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ धाकड़ ओपनर ने अपनी फॉर्म को साबित कर दिया था, कि उनके अंदर अभी भी रनों की भूख है। अब उम्र तो उनके हाथों में नहीं है। लेकिन, रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा तब होगी, जब साउथ अफ्रीका के गेंदबाज उनके सामने होंगे। किसी भी फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। हमेशा से इस टीम के सामने रोहित संघर्ष करते नजर आए हैं।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा रहा है?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने कुल 26 वनडे मुकाबले में 33.58 की औसत से 25 इनिंग में 806 रन बनाए हैं। हालांकि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने इसी टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और भारत को मुकाबला जितवाया। इससे पहले 2 और मुकाबले में भी उनके बल्ले से शतक निकले हैं। लेकिन, वनडे क्रिकेट में 49 की औसत से 11370 रन बनाने वाले रोहित इस टीम के सामने संघर्ष करते हैं, जो एक परेशानी का सबब है। वहीं, अन्य टीमों के खिलाफ इनके आंकड़े लाजवाब रहे हैं।
और पढ़ें- रांची में 32 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ेंगे एक और रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
