IND vs SA Test: वो 5 भारतीय जो साउथ अफ्रीका के लिए बनेंगे काल!

Published : Nov 09, 2025, 12:45 PM IST
Team India

सार

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया नजर आएंगे, जबकि अफ्रीका की कमान तेंबा वाबूमा संभालेंगे। सीरीज में भारतीय टीम के लिए ये 5 खिलाड़ी मैच विनर बन सकते हैं। 

India vs South Africa Test 2025: टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही है। 14 नवंबर से दोनों टीमों के बीच श्रृंखला की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। शुभमन गिल टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे, जबकि तेंबा वाबूमा अफ्रीका के कप्तान हैं। इस सीरीज में भारत के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों की फौज भरी हुई है, जो अफ्रीका के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं। आइए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

यशस्वी जायसवाल

पहले नंबर पर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को नाम आता है, जो किसी भी टीम की बैंड बजाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म लाजवाब है। भारत के लिए वो बल्लेबाजी में रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। 26 टेस्ट मैचों में अब तक 51.66 की औसत से 2428 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 12 अर्थशतक शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान में इनका बल्ला चल सकता है और टॉप सीरीज रन स्कोरर भी बन सकते हैं।

ऋषभ पंत

चोट के चलते बाहर चल रहे ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापस आ चुके हैं। लंबे समय से वो भारत के लिए एक शानदार विकेटकीपर/बल्लेबाज बन चुके हैं। कई बड़े मैचों में उनके बल्ले से कमाल की पारी निकली है। लगातार वो टीम को बड़े योगदान देते आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में पिछली 3 इनिंग्स में 90, 24 और 65 रन बनाए हैं। वहीं, पूरे करियर में 47 मैचों की 82 इनिंग्स में 44.51 की औसत से 3427 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

कुलदीप यादव

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस सीरीज में बहुत बड़ा रोल निभा सकते हैं। खासकर कोलकाता की ईडन गार्डन स्टेडियम में उनकी गेंद साउथ अफ्रीका के लिए काल बन सकते हैं। वहां की टर्निंग ट्रैक पर इनकी स्पिन गेंदबाजी को खेलना साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। भारतीय सरजमीं पर 11 टेस्ट मैचों में 50 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 57 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जो उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है।

और पढ़ें- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?

रविंद्र जडेजा

बाएं हाथ के टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा रोल निभा सकते हैं। उन्होंने इससे पहले भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को कई बड़े मैच जीतवाए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106* रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। वहीं, गेंदबाजी में पिछली सीरीज में 4 इनिंग्स में 8 विकेट लिए हैं। इसके अलावा ओवरऑल उनके खाते में 87 मैचों की 163 इनिंग्स में 338 विकेट झटके हैं।

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में फ्रंटलाइन पेसर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा भारत में उनका कद और बढ़ जाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए थे। पहले टेस्ट में ही उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। ऐसे में इनका सामना करना साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है। पूरे करियर में सिराज ने 43 मैचों की 80 इनिंग्स में 133 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 199 रन देकर 9 विकेट है।

और पढ़ें- 1 मैच 2 शतक..., फिर भी ध्रुव जुरेल को नहीं मिलेगा पहले टेस्ट में मौका, ये है वजह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर